चंडीगढ़ में निगम की टीम ने तोड़ा शिव मंदिर

मेयर कुलदीप कुमार ने किया विरोध

चंडीगढ़ में निगम की टीम ने तोड़ा शिव मंदिर

चंडीगढ़ नगर निगम की टीम ने मनीमाजरा स्थित अवैध रूप से बने शिव मंदिर के कमरों को गिरा दिया है। इस पूरी कार्रवाई में चार जेसीबी मशीन इस्तेमाल की गई। इस कार्रवाई का चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार ने विरोध किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें इस कार्रवाई में बाधा बनने से रोका और उन्हें मौके से दूर कर दिया गया। मौके पर ड्यूटी में स्टेट तहसीलदार दताराम पांडे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।whatsapp-image-2024-06-20-at-53842-pm_1718887132

नगर निगम की इस कार्रवाई का चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार और इलाके की पार्षद सुमन सहित स्थानीय लोगों ने भी विरोध किया है। इस विरोध के चलते हुए पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा और लोगों को वहां से हटा दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान इलाके के डीएसपी पी अभिनंदन की अगुवाई में भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। विरोध की भनक लगते ही एसपी सिटी मृदुल भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने मंदिर कमेटी के साथ बातचीत की। मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता एसएस अहलूवालिया भी पहुंच गए। उन्होंने मौके से भगवान शिव की मूर्ति और साईं की मूर्ति को हटाने पर विरोध जताया। इसके बाद प्रशासन के साथ बातचीत में सहमति बनी कि उन मंदिरों को नहीं तोड़ा जाएगा। लेकिन बाहर बने कुछ हिस्से को तोड़ा गया है। जो लोग इस मामले का विरोध कर रहे थे। उन सभी को पुलिस ने मौके से पकड़कर बस में बिठा लिया और बाद में उन लोगों को छोड़ दिया गया है।

 

Latest News

किस ब्लड ग्रुप को होता है किस बीमारी का सबसे ज्यादा ख़तरा ? जाने अपने ब्लड ग्रुप के बारे में किस ब्लड ग्रुप को होता है किस बीमारी का सबसे ज्यादा ख़तरा ? जाने अपने ब्लड ग्रुप के बारे में
ब्लड अलग-अलग के प्रकार होते हैं, जिसे मेडिकल भाषा में ग्रुप कहा जाता है। ब्लड ग्रुप हमारे माता-पिता से अनुवांशिक...
अब फ्री में स्टेडियम में जाकर देख सकेंगे मैच, जानें कैसे मिलेगा टिकट
सिरसा में अंतिम दिन 55 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन , आज़ाद उम्मीदवार भी मैदान में
केजरीवाल को SC से मिली बड़ी राहत , जल्द ही जेल से आएंगे बाहर
जेल में बंद खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल के रिश्तेदारों के घर NIA की रेड
J&K चुनाव से 6 दिन पहले मिले 3 आतंकी ठिकाने ,पेड़ की जड़ में गड्ढा खोदकर रह रहे थे टेररिस्ट
बांग्लादेश की नई सरकार का हिन्दुओ के लिए फरमान , ‘नमाज-अजान के दौरान हिंदू न करें दुर्गा पूजा