चंडीगढ़ में निगम की टीम ने तोड़ा शिव मंदिर

मेयर कुलदीप कुमार ने किया विरोध

चंडीगढ़ में निगम की टीम ने तोड़ा शिव मंदिर

चंडीगढ़ नगर निगम की टीम ने मनीमाजरा स्थित अवैध रूप से बने शिव मंदिर के कमरों को गिरा दिया है। इस पूरी कार्रवाई में चार जेसीबी मशीन इस्तेमाल की गई। इस कार्रवाई का चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार ने विरोध किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें इस कार्रवाई में बाधा बनने से रोका और उन्हें मौके से दूर कर दिया गया। मौके पर ड्यूटी में स्टेट तहसीलदार दताराम पांडे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।whatsapp-image-2024-06-20-at-53842-pm_1718887132

नगर निगम की इस कार्रवाई का चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार और इलाके की पार्षद सुमन सहित स्थानीय लोगों ने भी विरोध किया है। इस विरोध के चलते हुए पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा और लोगों को वहां से हटा दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान इलाके के डीएसपी पी अभिनंदन की अगुवाई में भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। विरोध की भनक लगते ही एसपी सिटी मृदुल भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने मंदिर कमेटी के साथ बातचीत की। मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता एसएस अहलूवालिया भी पहुंच गए। उन्होंने मौके से भगवान शिव की मूर्ति और साईं की मूर्ति को हटाने पर विरोध जताया। इसके बाद प्रशासन के साथ बातचीत में सहमति बनी कि उन मंदिरों को नहीं तोड़ा जाएगा। लेकिन बाहर बने कुछ हिस्से को तोड़ा गया है। जो लोग इस मामले का विरोध कर रहे थे। उन सभी को पुलिस ने मौके से पकड़कर बस में बिठा लिया और बाद में उन लोगों को छोड़ दिया गया है।

 

Latest News

चंडीगढ़ और हिमाचल में मेडिकल अधिकारियों की छुटि्टयां रद्द चंडीगढ़ और हिमाचल में मेडिकल अधिकारियों की छुटि्टयां रद्द
भारत की पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में सभी मेडिकल अधिकारियों की छुट्टियां...
पाकिस्तान की 15 शहरों पर हमले की नापाक कोशिश नाकाम
अमेरिकी हथियारों के बाद चीन के एयर डिफेंस सिस्टम को भी भारत ने किया तबाह,
जो देश का विरोधी, वह हमारा भी विरोधी पाकिस्तानी कॉमेडियन पर भड़के पंजाबी एक्टर Binnu Dhillon
भारत की एक और बेटी ने रचा इतिहास। जानिए कौन है लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे पंजाब में किया जा रहा है मॉक ड्रिल का आयोजन
ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान