विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज करेंगे कांग्रेस जॉइन :दोनों पहलवान पहुंचे दिल्ली

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज करेंगे कांग्रेस जॉइन :दोनों पहलवान पहुंचे दिल्ली

हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज कांग्रेस जॉइन करेंगे। इसके लिए दोनों दिल्ली पहुंच गए हैं। बजरंग पूनिया ने मीडिया से बात करते हुए इसकी पुष्टि की। दोपहर करीब डेढ़ बजे उनकी जॉइनिंग हो सकती है। उनकी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात होगी।

विनेश फोगाट विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। उनकी जींद के जुलाना से टिकट तय मानी जा रही है। हालांकि चचेरी बहन बबीता फोगाट को भाजपा टिकट न मिलने से अब दादरी सीट का विकल्प भी उनके लिए खुला है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि विनेश 11 सितंबर को नामांकन करेंगी।

जबकि बजरंग पूनिया को स्टार प्रचारक बना प्रचार का जिम्मा मिल सकता है। असल में बजरंग झज्जर की बादली सीट मांग रहे थे। कांग्रेस ने यहां से मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स का टिकट काटने से इनकार कर दिया। बजरंग को संगठन में कोई बड़ा पद दिया जा सकता है। वह पूरे हरियाणा में प्रचार करेंगे।

वहीं इसको लेकर अब WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का बयान भी वायरल हो रहा है। जिसमें वे कह रहे हैं कि जब मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए तो मैंने तभी बोल दिया था कि यह साजिश कांग्रेस की है। दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा की है। मैंने पहले भी कहा था आज तो देश कह रहा है। अब मुझे इस बारे में कुछ कहने की जरूरत नहीं है।

_1725594589

वहीं भाजपा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि विनेश फोगाट देश की बेटी से कांग्रेस की बेटी बनना चाहती हैं। 4 सितंबर को विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी। राहुल से मिलने के बाद वे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मिले थे। इसके बाद मीटिंग में क्या चर्चा हुई, कांग्रेस ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी। अपने राजनीतिक दांव के बारे में भी दोनों पहलवानों ने चुप्पी साध रखी है।

Latest News

SGPC प्रधान धामी का इस्तीफा नामंजूर SGPC प्रधान धामी का इस्तीफा नामंजूर
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की कार्यकारिणी की आज  चंडीगढ़ में बैठक हुई। बैठक में प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी का...
डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने ट्रुथ सोशल पर लेक्स फ्रिडमैन के साथ पीएम नरेंद्र मोदी का पॉडकास्ट किया साझा
अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म पुष्पा 3 को ले कर हुआ बड़ा खुलासा
बॉम्बे हाईकोर्ट ने गौतम अडानी को बाजार उल्लंघन मामले में किया बरी
पंजाब सरकार के तीन साल पूरे होने पर सीएम मान और केजरीवाल गुरु-घर हुए नतमस्तक
दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा को CM गुप्ता ने बताया छोटा भाई ,बोले " एक साथ तो पढ़े है "
हरियाणा में बड़ा हादसा ! नहर में गिरी कार २ दोस्तों की मौत