हरियाणा में JJP नेता का बेरहमी से क़त्ल , इंसाफ़ न मिलने तक परिवार ने अंतिम संस्कार से किया इनकार

हरियाणा में JJP नेता का बेरहमी से क़त्ल , इंसाफ़ न मिलने तक परिवार ने अंतिम संस्कार से किया  इनकार

हरियाणा में हिसार के हांसी में बदमाशों ने JJP नेता और सैनी हीरो एजेंसी के मालिक की सिर-छाती और पैर में गोली मारी थी। इसी वजह से उनकी मौत हो गई। सैनी को बुधवार शाम को उनके सैनी हीरो एजेंसी शोरूम के बाहर ही गोलियां मारी गई थी।

images (3)

जिस वक्त गोलियां मारी गई, सैनी शोरूम के बाहर मोबाइल पर बात कर रहे थे। उनका गनमैन शोरूम के अंदर बैठा हुआ था। गनमैन को ड्यूटी में लापरवाही और बदमाशों पर गोली न चलाने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया है।

वारदात में 4 बदमाश शामिल थे। जिनमें से 3 फायरिंग करने शोरूम पर आए। चौथा बिना नंबर की बाइक पर उन्हें भगा ले गया। 3 बदमाशों के शोरूम की तरफ आते और वारदात के बाद चौथे के साथ भागते की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है।

वहीं परिजनों ने अब सैनी का शव लेने से इनकार कर दिया है। व्यापारी उनके परिवार को 1 करोड़ के मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग पर अड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती, मृतक का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

हिसार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। यहां पहले इनेलो नेता के महिंद्रा शोरूम पर फायरिंग हुई। बदमाश बाइक पर आए और सरेआम फायरिंग के बाद हथियार लहराते हुए भाग निकले। इसके बाद ऑटोमोबाइल और तिरपाल व्यापारी को धमकाकर फिरौती मांगी गई।

इसके विरोध में व्यापारियों ने पहले प्रदर्शन किया। इसके बाद 5 दिन पहले पेट्रोल पंप और मेडिकल स्टोर के साथ पूरा बाजार बंद कर धरना दिया। इसके बावजूद अचानक यह हत्या हो गई। व्यापारियों ने सरकार को पूरे हरियाणा बंद की चेतावनी भी दी थी।

Latest News

डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ़ नीति की राज्यसभा में हुई चर्चा डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ़ नीति की राज्यसभा में हुई चर्चा
नरेंद्र मोदी सरकार ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका द्वारा भारत पर पारस्परिक टैरिफ सहित किसी भी देश-विशिष्ट टैरिफ को...
हिमाचल प्रदेश आरटीसी बस पर हमला मामले में पंजाब के दो निवासी गिरफ्तार
सरकार राजमार्ग टोल के स्थान पर वार्षिक पास प्रणाली शुरू करने की बना रही है योजना : गडकरी
पंजाब में नशा तस्करों पर बड़ी कारवाई ! 300 पुलिसकर्मियों ने चलाया सर्च अभियान
युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा को गुजारा भत्ता के तौर पर देंगे ₹4.75 करोड़: रिपोर्ट
ममता बनर्जी ने नासा अंतरिक्ष यात्री के लिए भारत रत्न की मांग की
SGPC प्रधान धामी का इस्तीफा नामंजूर