ट्रम्प ने ट्रूडो को बताया कनाडा का गवर्नर , जल्द टैरिफ पर बात करेंगे

ट्रम्प ने ट्रूडो को बताया कनाडा का गवर्नर , जल्द टैरिफ पर बात करेंगे

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो के आपसी रिश्तों में तल्खी लगातार बढ़ती जा रही है। ट्रम्प ने सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रूडो का मजाक उड़ाते हुए उन्हें कनाडा का गवर्नर बताया था। अब ट्रूडो ने कमला हैरिस की हार को महिलाओं की तरक्की पर हमला बताया।

ट्रम्प ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर लिखा- कनाडा के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो के साथ डिनर करके खुशी हुई। मैं जल्द ही गवर्नर से दोबारा मिलना चाहूंगा ताकि हम टैरिफ और ट्रेड पर बातचीत जारी रखें। इससे आने वाले दिनों में नतीजे बेहतरीन होंगे।

वहीं बुधवार को इक्वल वॉयस फाउंडेशन के कार्यक्रम में बोलते हुए जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस की हार को महिलाओं की प्रगति पर हमला बताया। उन्होंने कहा- ऐसा नहीं होना चाहिए। हमें तरक्की की तरफ लगातार आगे बढ़ाना चाहिए।

बता दें कि ट्रूडो ने पिछले हफ्ते फ्लोरिडा में ट्रम्प के साथ डिनर किया था। इस दौरान ट्रम्प ने कहा था कि अगर कनाडा सरकार अमेरिका में अवैध प्रवासियों और नशीली दवाओं की एंट्री रोकने में नाकाम रहती है तो उस पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा। इसी दौरान ट्रम्प ने मजाक में कनाडा को अमेरिका 51वां राज्य बनने का भी ऑफर दिया।

image-26_1733933000

कुछ दिन पहले ट्रम्प ने एनबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा था कि हम कनाडा को हर साल 100 अरब डॉलर और मेक्सिको को लगभग 300 अरब डॉलर की सब्सिडी दे रहे हैं। हमें सब्सिडी पर रोक लगानी चाहिए। अगर उन्हें सब्सिडी चाहिए तो अमेरिका का ही राज्य बन जाएं।

ट्रम्प के बयान पर पलटवार करते हुए मेक्सिको के इकोनॉमी मिनिस्टर ने कहा- अमेरिका में बिकने वाले 88% पिक-अप ट्रक मेक्सिको में ही बनते हैं। ये अमेरिका के ग्रामीण इलाकों में काफी बिकते हैं, जहां से ट्रम्प को भारी वोट मिले हैं।

अगर ट्रम्प मेक्सिको से आने वाले सामान पर टैरिफ लगाते हैं, तो इससे गाड़ियों की कीमत में 3 हजार डॉलर तक का इजाफा हो सकता है। इससे न सिर्फ अमेरिकी कंपनियों को नुकसान झेलना पड़ेगा, बल्कि उसकी इकोनॉमी पर भी बुरा असर पड़ेगा।

Latest News

भारत-पाकिस्तान में तनाव, IPL एक सप्ताह के लिए टला भारत-पाकिस्तान में तनाव, IPL एक सप्ताह के लिए टला
बीसीसीआई ने शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में आईपीएल 2024 सीजन के शेष भाग को तत्काल स्थगित करने की...
भारत-पाक तनाव के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर दो दिन में 228 उड़ानें रद्द
अंबाला से 70KM दूर दिखे ड्रोन, स्कूल-कॉलेज बंद, 10 घंटे ब्लैकआउट होगा
चंडीगढ़ और हिमाचल में मेडिकल अधिकारियों की छुटि्टयां रद्द
पाकिस्तान की 15 शहरों पर हमले की नापाक कोशिश नाकाम
अमेरिकी हथियारों के बाद चीन के एयर डिफेंस सिस्टम को भी भारत ने किया तबाह,
जो देश का विरोधी, वह हमारा भी विरोधी पाकिस्तानी कॉमेडियन पर भड़के पंजाबी एक्टर Binnu Dhillon