गंभीर ने सैलरी कॉन्ट्रैक्ट पर अभी नहीं किया हस्ताक्षर

गंभीर ने सैलरी कॉन्ट्रैक्ट पर अभी नहीं किया हस्ताक्षर

पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं। मंगलवार को BCCI ने इसकी ऑफिशियल जानकारी दी। गंभीर अब राहुल द्रविड़ की जगह संभालेंगे। गंभीर ने अभी कोच के सैलरी कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर नहीं किया है।

untitled-design-2024-07-11t133450250_1720685096

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने PTI से कहा, 'गंभीर के लिए जिम्मेदारी संभालना ज्यादा महत्वपूर्ण था, सैलरी और अन्य चीजों पर काम किया जा रहा है। यह 2014 में रवि शास्त्री जैसा मामला ही है जिसमें उन्हें पहली बार हेड कोच डंकन फ्लेचर की जगह क्रिकेट निदेशक बनाया गया था।

जिस दिन शास्त्री जुड़े थे, उनका तो कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं था और चीजें बाद में पूरी की गईं। गौतम के मामले में भी कुछ बारिकियों पर काम जारी है। उनकी सैलरी राहुल द्रविड़ के समान ही होगी।'

गंभीर बतौर खिलाड़ी 2007 में भारत की टी-20 वर्ल्ड कप जीत और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीत का हिस्सा थे। उन्होंने 2011 से 2017 तक सात IPL सीजन के लिए KKR की कप्तानी की और उन्होंने पांच बार प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई किया। बतौर कप्तान उन्होंने साल 2012 और 2014 में दो खिताब जीते।

द्रविड का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया। गंभीर का कार्यकाल 2027 तक रहेगा।

गंभीर ने डेढ़ महीने पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL-2024 का चैंपियन बनाया था। वे इसी साल कोलकाता की फ्रेंचाइजी के मेंटॉर बने थे। इतना ही नहीं, गंभीर ने अपनी मेंटॉरशिप में 2022 और 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स को लगातार 2 सीजन के प्लेऑफ में पहुंचाया था। गंभीर को इंटरनेशनल या डोमेस्टिक लेवल पर कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है।

Latest News

थोड़ी-थोड़ी डार्क चॉकलेट रोजाना खाने की आदत डाल लें, कम हो जाएगा डायबिटीज का खतरा थोड़ी-थोड़ी डार्क चॉकलेट रोजाना खाने की आदत डाल लें, कम हो जाएगा डायबिटीज का खतरा
  चॉकलेट का नाम सुनते ही जी खाने को मचल उठता है, मुंह में पानी आ जाता है. मूड बनाना
बॉलिंग के बाद बैटिंग में शमी ने दिखाया कमाल, खेली 32 रनों की विस्फोटक पारी, आखिरी ओवर में किया चमत्कार
मनीष सिसोदिया पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से लड़ेंगे चुनाव , AAP की दूसरी लिस्ट में 20 नाम
पंजाब में SGPC अंतरिम कमेटी की बैठक:नारायण चौड़ा को पंथ से छेकने की मांग
PM मोदी आज हरियाणा में बीमा सखी योजना करेंगे लॉन्च , सुरक्षा में 13 जिलों के SP तैनात
शंभू बॉर्डर खोलने की याचिका खारिज , SC ने फटकार लगाई
पंजाब में नगर निगम चुनावों की घोषणा:9 से नॉमिनेशन, 21 दिसंबर को वोटिंग