Punjab: जून में शुरू होगा गुरु रामदास थर्मल प्लांट, मिलेगी सस्ती बिजली

Punjab: जून में शुरू होगा गुरु रामदास थर्मल प्लांट, मिलेगी सस्ती बिजली

Goindwal thermal plant

Goindwal thermal plant

पंजाब सरकार थर्मल प्लांट का इसी हफ्ते पजेशन लेगी और फिर इसे पावरकॉम को सौंप देगी। ग्रुप प्लांट को इसकी आधी क्षमता पर ही चलाता था। बाद में जब ग्रुप दिवालिया हो गया तो देनदारियों के लिए हुई नीलामी में पंजाब सरकार ने इस प्लांट को खरीद लिया था। पंजाब सरकार की ओर से 1080 करोड़ रुपये में खरीदा गया गोइंदवाल जीवीके थर्मल प्लांट इस साल जून से बिजली बनाना शुरू कर देगा।

Read also: अवैध हथियार समेत 6 गिरफ्तार, मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी अंकित का ममेरा भाई भी शामिल

540 मेगावाट क्षमता वाले इस प्लांट के नए सिरे से संचालन की तैयारियां शुरू कर दी गई है, जिसके लिए पीएसपीसीएल की ओर सेसात विशेषज्ञों की एक कमेटी का गठन किया गया है। जीवीके ग्रुप द्वारा इस प्लांट को इसकी आधी क्षमता पर ही चलाया जाता रहा था। बाद में ग्रुप ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया और ग्रुप की देनदारियों के लिए हुई नीलामी में पंजाब सरकार ने इसे खरीद लिया। खास बात यह भी है, कि जीवीके ग्रुप के अधीन यह थर्मल प्लांट 7.08 रुपये प्रति यूनिट की दर से पावरकॉम को बिजली बेचता रहा था लेकिन अब मुख्यमंत्री भगवंत मान का दावा है कि यह प्लांट सरकार के अधीन काम करते हुए 4.58 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध कराएगा। राज्य सरकार उक्त थर्मल प्लांट का इसी हफ्ते पजेशन लेकर इसे पावरकॉम के सुपुर्द कर देगी। लंबे समय से इस प्लांट के रखरखाव और मरम्मत के काम ठप हो चुके थे, इसलिए पावरकॉम इसी हफ्ते से इसकी मरम्मत का आकलन करके रिपोर्ट तैयार करेगा, जिसके आधार पर प्लांट की मरम्मत का काम शुरू होगा।

Goindwal thermal plant

Advertisement

Latest News