फरीदकोट जेल से मिले 10 मोबाइल फोन,2 कैदियों व 7 हवालातियों खिलाफ केस दर्ज

फरीदकोट जेल से मिले 10 मोबाइल फोन,2 कैदियों व 7 हवालातियों खिलाफ केस दर्ज

फरीदकोट की केंद्रीय माडर्न जेल में बंद कैदियों और हवालातियों से पाबंदीशुदा सामान बरामद होने का सिलसिला जारी है और जेल प्रशासन ने एक बार फिर बैरकों की तलाशी के दौरान यहां बंद 2 कैदियों और 7 हवालातियों से कुल 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस मामले में जेल प्रशासन की शिकायत के बाद थाना सिटी फरीदकोट में इन कैदियों और हवालातियों के खिलाफ जेल एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को भेजी शिकायत में जेल के सहायक अधीक्षक गुलाब सिंह ने बताया कि जेल कर्मचारियों द्वारा बैरकों की तलाशी ली गई तो कैदियों व हवालातियों से कुल 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए। 

इस मामले में डीएसपी त्रिलोचन सिंह ने बताया कि जेल प्रशासन की शिकायत के बाद पुलिस ने थाना सिटी फरीदकोट में इन कैदियों और हवालातियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और अब इन्हें  प्रोडक्शन बवारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी। यदि उनके पास मोबाइल पहुंचने में किसी जेल अधिकारी या कर्मचारी की भूमिका सामने आई तो उसे भी केस में नामजद किया जाएगा।

Read Also : AAP ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार किया घोषित

3fd0a3cd-c907-43e3-987d-cd4de228442f_1740639123758

Latest News