प्रधानमंत्री के चंडीगढ़ दौरे को लेकर प्रशासन सख्त:पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में कड़ी सुरक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 दिसंबर को पीईसी (पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज) में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार देर रात प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पीईसी पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

उन्होंने अधूरे काम जल्द पूरे करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही चंडीगढ़ प्रशासक ने सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।

प्रधानमंत्री का यह दौरा 1 जुलाई से देशभर में लागू हुए 3 नए कानूनों की समीक्षा और चंडीगढ़ पुलिस द्वारा इन्हें सबसे पहले लागू करने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। पीईसी में आयोजित इस कार्यक्रम में कई राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ करीब 15 हजार लोग शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर राजिंदरा पार्क में उतरेगा, जहां से वे सड़क मार्ग से पीईसी पहुंचेंगे। इस दौरान राजिंदरा पार्क से पीईसी तक का रास्ता पूरी तरह बंद रहेगा और सिर्फ वीवीआईपी मूवमेंट की ही इजाजत होगी।download (14)

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले पंजाब पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर नयागांव में चेकिंग अभियान चलाया। एसएसपी दीपक पारीक के निर्देश पर एसपी सिटी, डीएसपी सिटी-1 व खरड़ क्षेत्र के विभिन्न थाना प्रभारियों ने नयागांव में होटलों, पीजी व किराए के मकानों की जांच की।

एसएचओ नयागांव जयदीप जाखड़ ने बताया कि जनता कॉलोनी व आदर्श नगर समेत सभी इलाकों में किराएदारों का सत्यापन किया गया। मकान मालिकों को सख्त निर्देश दिए गए कि बिना पुलिस सत्यापन के कोई भी मकान किराए पर न दें।

Latest News

मंत्री कुलदीप धालीवाल की पंजाब कैबिनेट से छुट्टी बोले " मुझे CM ने इस्तीफा देने के लिए कहा था मंत्री कुलदीप धालीवाल की पंजाब कैबिनेट से छुट्टी बोले " मुझे CM ने इस्तीफा देने के लिए कहा था
राज्यसभा छोड़कर लुधियाना से उपचुनाव जीतने वाले संजीव अरोड़ा पंजाब सरकार के नए NRI, उद्योग और वाणिज्य मंत्री बन गए...
खेल जगत में छाई शोक की लहर, कार एक्सीडेंट में 28 वर्षीय खिलाड़ी की मौत, 22 जून को हुई थी शादी
बीजेपी सरकार ने मीडिल क्लास को नई गाड़ियां खरीदने के लिए किया मजबूर'- मनीष सिसोदिया
" यहां की धरती लोकतंत्र की भावना से भरी हुई " , PM मोदी का घाना की संसद में संबोधन
" आम आदमी पार्टी बिहार में अकेले लड़ेगी चुनाव " - अरविंद केजरीवाल
पाकिस्तानी ड्रोन हमले में घायल लखविंदर की मौत ,पहले पत्नी की भी गई जान
" गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " - पूर्व CM चन्नी