फिल्म दृश्यम भी फेल, जिस गली से गुजरते थे लोग, उसी के नीचे बहू की लाश

फिल्म दृश्यम भी फेल, जिस गली से गुजरते थे लोग, उसी के नीचे बहू की लाश

फरीदाबाद के पल्ला इलाके में पुलिस ने जेसीबी की मदद से 10 फीट गड्ढा खोदकर एक महिला की लाश बरामद की है। आरोप है कि महिला के ससुराल वालों ने महिला की हत्या कर उसके शव को गली में ही दबा दिया था। फिलहाल पुलिस ने शव को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है और ससुराल पक्ष के चारों सदस्यों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

तस्वीरों में दिखाई दे रहा है यह वही गड्ढा है जिसमें तनु नाम की महिला की हत्या करने के बाद उसके शव को दबा दिया गया था। मटका तनु उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद की रहने वाली थी और करीब 2 साल पहले उसकी फरीदाबाद के रोशन नगर में रहने वाले अरुण से शादी हुई थी। तनु के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही तनु के ससुराल वाले उसे तंग करते थे और लगातार सोने की चीज और पैसे के लिए डिमांड करते थे। इसी के चलते शादी के 1 साल बाद तक वह अपने मायके में रही। इसके बाद तनु को जैसे तैसे ससुराल भेजा गया तब भी वह उसे टॉर्चर करते थे तनु से फोन पर बात तक नहीं करते थे। तनु की बहन प्रीति ने आरोप लगाया कि करीब 2 महीने पहले तनु के ससुराल वालों ने कहा कि तनु घर से कहीं भाग गई है तब उन्हें शक हुआ जिसके बाद उन्होंने नवीन नगर चौकी में पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद वह लगातार पुलिस से गुहार लगाते रहे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई अब बीती रात को पुलिस ने उन्हें सूचना देकर कहा कि आप लोग जल्दी फरीदाबाद आ जाओ। जिसके बाद बॉडी निकाली गई।

WhatsApp Image 2025-06-21 at 6.52.35 PM

जिस जगह तनु की डेडबॉडी को दबाया गया वहां के पड़ोसी भी अब खुलकर बोल रहे हैं। उन्होंने बताया कि करीब दो महीने पहले मृतका तनु के ससुर के गली में गढ्ढा यह कहते हुए खुदवाया था कि घर का वेस्ट पानी जाने के लिए कोई जगह नहीं है। इसके तीन दिन बाद उन्होंने कहना शुरू कर दिया कि उनकी बहु तनु घर से भाग गई है, जिसके बाद पड़ोसियों को भी उन पर शक हुआ । उन्होंने बताया कि अब पुलिस ने सुबह 8 बजे उसी गड्ढे से शव बरामद किया है।

Read Also : कार्तिकेय शर्मा के खुलासे पर हरियाणा की सिंचाई मंत्री श्रुति का किनारा

इस मामले ने डीसीपी सेंट्रल ऊषा कुंडू ने बताया कि उन्हें एक सप्ताह पहले शिकायत की गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गड्ढे से शव को बरामद किया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Latest News

 ख़त्म हुई SYL विवाद पर पंजाब-हरियाणा के CM की मीटिंग , जानिए किस बात पर बनी सहमति ख़त्म हुई SYL विवाद पर पंजाब-हरियाणा के CM की मीटिंग , जानिए किस बात पर बनी सहमति
पंजाब और हरियाणा के बीच सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर को लेकर आज 9 जुलाई को दिल्ली में अहम बैठक शुरू...
उड्डयन मंत्रालय को सौंपी गई एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट, AAIB कर रही है जांच
CM भगवंत मान ने सेहत बीमा योजना की लॉन्च , पंजाब के सभी लोगों को 10 लाख तक मुफ्त इलाज
क्योंकि सास भी कभी बहू थी टीज़र: स्मृति ईरानी ने प्रशंसकों को किया भावुक
पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी, 8 लोगों की मौत, 17 से अधिक गंभीर रूप से घायल
SYL मुद्दे पर केंद्र से बात करने के लिए पंजाब और हरियाणा तैयार , 09 जुलाई को होगी बैठक
अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल तनखैया घोषित:तख्त पटना साहिब के पंच प्यारों का आदेश