कार्तिकेय शर्मा के खुलासे पर हरियाणा की सिंचाई मंत्री श्रुति का किनारा

कार्तिकेय शर्मा के खुलासे पर हरियाणा की सिंचाई मंत्री श्रुति का किनारा

हरियाणा के निर्दलीय राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा द्वारा किरण चौधरी के कांग्रेस में रहते हुए उसके पक्ष में वोट डालने के खुलासे पर हरियाणा की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने चुप्पी साधी। जवाब देने की बजाय किनारा करते हुए नजर आई।

मंत्री श्रुति चौधरी शुक्रवार को भिवानी के गांव खरक कलां में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची थी। इस दौरान श्रुति चौधरी से जब राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा द्वारा वोटिंग को लेकर किए गए खुलासे का सवाल किया, तो मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि मेरे ख्याल से किरण जी उस पर बोल चुकी हैं।

बता दें कि राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा था कि कांग्रेस में रहकर किरण चौधरी ने उनके लिए वोट किया। हाल ही में सांसद कार्तिकेय शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह किरण चौधरी के वोट से चुनाव जीते थे। हालांकि, बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि यह बयान उनका नहीं, बल्कि कांग्रेस नेता अजय माकन का था।

किरण चौधरी ने दी सफाई: वहीं, किरण ने कहा कि प्रदेश में उस समय इनेलो की सरकार थी. भूपेंद्र हुड्डा तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला से मिले हुए थे. जिसके चलते 6 निर्दलीय विधायकों को प्रेस के सामने कांग्रेस को वोट देने की बात कहने के बाद ओमप्रकाश चौटाला द्वारा विरोध जताया और अयोग्य घोषित कर दिया. क्योंकि सार्वजनिक मंच पर वोट किस प्रत्याशी को दिया जा रहा है, यह कहना नियमों के खिलाफ था. भले ही वोट किसी भी उम्मीदवार को डाला जाए.

WhatsApp Image 2025-06-20 at 7.01.21 PM

Read Also : पंजाब-हिमाचल पुलिस ने 3 महीने में पकड़े 346 तस्कर ,220 पर FIR

पुराने किस्से का किया विस्तारीकरण: किरण चौधरी ने भिवानी में इस पुराने किस्से को विस्तार से बताया और कहा कि उन 6 विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद भी उनके पास बहुमत था. बावजूद इसके वे एक वोट के अंतर से हार गई. क्योंकि एक बैलेट पेपर पर स्याही की बिंदी लगा रखी थी. जिसके चलते वह वोट रद्द हो गया. वह चुनाव हार गई. इसके खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में इलेक्शन पिटिशन दायर की थी. लेकिन 2004 से लेकर आज तक उन्हें यह पता नहीं चल सका कि यह बिंदी किसने लगाई थी. उनकी हार के पीछे कौन व्यक्ति था.

Latest News

 ख़त्म हुई SYL विवाद पर पंजाब-हरियाणा के CM की मीटिंग , जानिए किस बात पर बनी सहमति ख़त्म हुई SYL विवाद पर पंजाब-हरियाणा के CM की मीटिंग , जानिए किस बात पर बनी सहमति
पंजाब और हरियाणा के बीच सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर को लेकर आज 9 जुलाई को दिल्ली में अहम बैठक शुरू...
उड्डयन मंत्रालय को सौंपी गई एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट, AAIB कर रही है जांच
CM भगवंत मान ने सेहत बीमा योजना की लॉन्च , पंजाब के सभी लोगों को 10 लाख तक मुफ्त इलाज
क्योंकि सास भी कभी बहू थी टीज़र: स्मृति ईरानी ने प्रशंसकों को किया भावुक
पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी, 8 लोगों की मौत, 17 से अधिक गंभीर रूप से घायल
SYL मुद्दे पर केंद्र से बात करने के लिए पंजाब और हरियाणा तैयार , 09 जुलाई को होगी बैठक
अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल तनखैया घोषित:तख्त पटना साहिब के पंच प्यारों का आदेश