हरियाणा विधानसभा में सांप निकलने से हड़कंप , 5 दिन बाद सेशन

हरियाणा विधानसभा में सांप निकलने से हड़कंप ,  5 दिन बाद सेशन

हरियाणा विधानसभा में आज सुबह सांप मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह जब कर्मचारी ड्यूटी पर आए तो विधानसभा में सांप देखकर उनके होश उड़ गए। कर्मचारियों ने तुरंत सीनियर अधिकारियों को फोन कर इसकी सूचना दी। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई।

वन विभाग ने स्नेक एक्सपर्ट को मौके पर भेजा और सांप को पकड़ लिया। इसके बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। सांप खतरनाक प्रजाति का रसेल वाइपर है। यह दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक माना जाता है। इसके जहर की एक बूंद भी कई लोगों की जान ले सकती है।

बता दें कि आगामी 13 नवंबर से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है। विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री समेत पूरी कैबिनेट और दूसरी पार्टियों के विधायक मौजूद रहेंगे। ऐसे में सांप मिलने से उनकी सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल सांप को पकड़ लिया गया है और इसे दूर जंगल में छोड़ा जाएगा। विधानसभा में यह सांप सुरक्षा कक्ष में बैठा था। सुबह जब सफाई कर्मी रोजाना की तरह वहां आए तो उन्होंने सांप को देखा। सांप को देखते ही कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए। वह बाहर की ओर दौड़े और एक-एक कर कर्मचारी विधानसभा से बाहर आ गए।

मौके पर वन विभाग को सूचित किया गया। वन विभाग ने स्नेक एक्सपर्ट को बुलाया। उसने औजारों की मदद से सांप पकड़ा। सांप करीब 3 फुट लंबा था। विधानसभा के जिस हिस्से से सांप पकड़ा गया है, वहां स्टेशनरी का सामान रखा जाता है।

WhatsApp Image 2024-11-08 at 12.55.53 PM (1)

हरियाणा विधानसभा 3 तरफ से जंगल से घिरी हुई है। यहां हरियाली है, इस कारण सांप इत्यादि यहां निकलते रहते हैं। इससे पहले पिछले साल यहां बड़ा सांप निकला था, जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा था।

इससे पहले करीब 4 महीने पहले चंडीगढ़ में हरियाणा सचिवालय में सांप मिलने से हड़कंप मच गया था। सांप सचिवालय की चौथी मंजिल तक पहुंच गया था। सांप को देखकर सभी के हाथ-पांव फूल गए। इसके बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दी गई थी।

स्नेक एक्सपर्ट ने थोड़ी ही देर में सांप को पकड़ लिया था। सचिवालय की चौथी मंजिल पर ही CM कार्यालय है। यहां महत्वपूर्ण विभागों के ऑफिस भी हैं। यह सांप डिपार्टमेंट में फाइलों के पीछे छिपकर बैठा था। जैसे ही फाइल निकाली तो सांप निकलकर बाहर आ गया था।

Latest News

Infinix Note 50x 5G बनाम Redmi 14C: 12000 रुपये से कम में कौन सा स्मार्टफोन खरीदें Infinix Note 50x 5G बनाम Redmi 14C: 12000 रुपये से कम में कौन सा स्मार्टफोन खरीदें
क्या आप एक ऐसे बजट स्मार्टफोन की तलाश में हैं जो दिन-प्रतिदिन की शानदार परफॉरमेंस, लंबी बैटरी लाइफ और एक...
म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप, 20 की मौत:बैंकॉक में इमारत गिरने से 80 लोग लापता
पादरी बजिंदर सिंह को 2018 के यौन उत्पीड़न मामले में पाया गया दोषी
हल्दी के पानी से चेहरा कैसे साफ करें? चमक जाएगा चेहरा
बरनाला-मानसा राजमार्ग पर सीआईए स्टाफ बरनाला पुलिस और गैंगस्टरों में मुकाबला
लोकसभा में Immigration Bill पारित, शाह बोले- भारत कोई Hostel नहीं
मेसी और अर्जेंटीना की टीम प्रदर्शनी मैच के लिए अक्टूबर में आएगी भारत