हरियाणा विधानसभा में सांप निकलने से हड़कंप , 5 दिन बाद सेशन

हरियाणा विधानसभा में सांप निकलने से हड़कंप ,  5 दिन बाद सेशन

हरियाणा विधानसभा में आज सुबह सांप मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह जब कर्मचारी ड्यूटी पर आए तो विधानसभा में सांप देखकर उनके होश उड़ गए। कर्मचारियों ने तुरंत सीनियर अधिकारियों को फोन कर इसकी सूचना दी। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई।

वन विभाग ने स्नेक एक्सपर्ट को मौके पर भेजा और सांप को पकड़ लिया। इसके बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। सांप खतरनाक प्रजाति का रसेल वाइपर है। यह दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक माना जाता है। इसके जहर की एक बूंद भी कई लोगों की जान ले सकती है।

बता दें कि आगामी 13 नवंबर से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है। विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री समेत पूरी कैबिनेट और दूसरी पार्टियों के विधायक मौजूद रहेंगे। ऐसे में सांप मिलने से उनकी सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल सांप को पकड़ लिया गया है और इसे दूर जंगल में छोड़ा जाएगा। विधानसभा में यह सांप सुरक्षा कक्ष में बैठा था। सुबह जब सफाई कर्मी रोजाना की तरह वहां आए तो उन्होंने सांप को देखा। सांप को देखते ही कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए। वह बाहर की ओर दौड़े और एक-एक कर कर्मचारी विधानसभा से बाहर आ गए।

मौके पर वन विभाग को सूचित किया गया। वन विभाग ने स्नेक एक्सपर्ट को बुलाया। उसने औजारों की मदद से सांप पकड़ा। सांप करीब 3 फुट लंबा था। विधानसभा के जिस हिस्से से सांप पकड़ा गया है, वहां स्टेशनरी का सामान रखा जाता है।

WhatsApp Image 2024-11-08 at 12.55.53 PM (1)

हरियाणा विधानसभा 3 तरफ से जंगल से घिरी हुई है। यहां हरियाली है, इस कारण सांप इत्यादि यहां निकलते रहते हैं। इससे पहले पिछले साल यहां बड़ा सांप निकला था, जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा था।

इससे पहले करीब 4 महीने पहले चंडीगढ़ में हरियाणा सचिवालय में सांप मिलने से हड़कंप मच गया था। सांप सचिवालय की चौथी मंजिल तक पहुंच गया था। सांप को देखकर सभी के हाथ-पांव फूल गए। इसके बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दी गई थी।

स्नेक एक्सपर्ट ने थोड़ी ही देर में सांप को पकड़ लिया था। सचिवालय की चौथी मंजिल पर ही CM कार्यालय है। यहां महत्वपूर्ण विभागों के ऑफिस भी हैं। यह सांप डिपार्टमेंट में फाइलों के पीछे छिपकर बैठा था। जैसे ही फाइल निकाली तो सांप निकलकर बाहर आ गया था।

Latest News

पानीपत में PM के कार्यक्रम के लिए रूट प्लान जारी , टोल प्लाजा पर नहीं रुकेंगी बसें पानीपत में PM के कार्यक्रम के लिए रूट प्लान जारी , टोल प्लाजा पर नहीं रुकेंगी बसें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सेक्टर-13/17 में एलआईसी की बीमा सखी योजना शुरू करने आ रहे हैं। पीएम के स्वागत...
अमृतसर में आज केंद्रीय मंत्री गडकरी और हरियाणा CM सैनी:सहकार भारती राष्ट्रीय अधिवेशन का बनेंगे हिस्सा
किसी के भी Smartphone की हिस्ट्री आपके फोन में मिनटों में खुल जाएगी! बेहद आसान तरीका
प्रेग्नेंसी के दौरान इन बीमारियों का रहता है सबसे ज्यादा रिस्क, जानिए कैसे करे बचाव
सिर्फ 55 रनों के भीतर सिमटी आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम, फिर भी भारत पर बना डाली 157 की विशाल बढ़त
बाबर के बाद CM योगी ने 'जिन्ना के जिन्न' का किया जिक्र, हैदराबाद के निजाम पर भी दिया बयान
अमृतसर से बैंकॉक के लिए अब डायरेक्ट फ्लाइट , 27 दिसंबर से एयर इंडिया एक्सप्रेस की बुकिंग