इस सिंगर का मोटापा बना था दुश्मन , बची थी कुछ महीने की लाइफ

अपनी बीमारी से लड़ी लड़ाई और जीती जिंदगी की जंग

इस सिंगर का मोटापा बना था दुश्मन , बची थी कुछ महीने  की लाइफ

आमतौर पर देखा जाए तो मोटे इंसान को कोई पसंद नहीं करता , लेकिन अगर देखा जाए तो किसी भी मोटे इंसान को देखकर आमतौर पर कहा जाता है कि खाते-पीते परिवार का है। लेकिन यही मोटापा हद से ज्यादा बढ़ जाए तो मुसीबत बन जाता है। ऐसा ही कुछ एक सिंगर के साथ हुआ था, जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ने वाले इस सिंगर ने जंग लड़ी और मौत को मात दे दी और आज शानदार लाइफ जी रहे हैं। हम बात कर रहे हैं वन एंड ओनली अदनान सामी (Adnan Sami) की जो मूल रूप से पाकिस्तानी सिंगर थे, लेकिन अब भारतीय नागरिकता ले ली है। 15 अगस्त को अदनान का बर्थडे है तो इस खास दिन पर उन्हें हमारी पूरी टीम की तरफ से जन्मदिन की हार्दिक बधाई। इसके साथ ही उनके बारे में कुछ और जान लेते हैं…

पाकिस्तानी सिंगर ने ली भारत की नागरिकता
अदनान सामी म्यूजिक इंडस्ट्री का वो नाम है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। सिंगर ने अपनी आवाज का ऐसा जादू चलाया कि देश में ही नहीं विदेश में भी उनके लोग उनके दीवाने बन गए।

अदनान का जन्म 15 अगस्त साल 1971 को लंदन में हुआ था। सिंगर का अधिकतर समय पाकिस्तान में बीता, लेकिन वो भारत की नागरिकता लेना चाहते थे। इसके लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन सफलता मिली और वो बन गए इंडियन।

अदनान सामी अक्सर किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहे। जितना फेमस वो अपनी आवाज को लेकर रहे उतना ही अपने वजन को लेकर भी खबरों में छाए रहे। दरअसल अदनान का वजन 230 किलो हो गया था। ऐसे में उनका चलना-फिरना भी मुश्किल हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आलम ये था कि कई बार वो सांस लेने के लिए भी परेशान हो जाते थे। डॉक्टर के पास गए तो उसने कह दिया कि अगर वजन कम नहीं किया तो सिर्फ 6 महीने में ही आप मर जाएंगे।

फिर क्या था अदनान की लाइफ की शुरू हुई नई जर्नी और उन्होंने इतनी मेहनत की कि मौत को पीछे छोड़ दिया। अदनान पहले तो डॉक्टर की बात सुन डर गए थे लेकिन बाद में हिम्मत दिखाई और शुरू की ‘फैट टू फिट की जर्नी’। कसरत और स्ट्रिक्ट डाइट को फॉलो करने के बाद सिंगर ने सिर्फ 15 महीनों में 165 किलो वजन कम कर अपने आपको फिट बना लिया।

download (23)

अदनान सामी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी खबरों में बने रहे। उनके पहले तीन निकाह तो सिर्फ नाम के लिए ही थे और 5 साल के अंदर तलाक हो गया। इसके बाद अदनान की लाइफ में आई रोया सामी जिससे उन्होंने 2 निकाह किए हैं। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि उन्होंने 4 निकाह किए और आज अपनी मैरिड लाइफ को अच्छे से इंजॉय कर रहे हैं।

 

Latest News

वल्र्ड कप विजेता पूजा बोहरा पहुंची भिवानी फूल मालाओं के साथ हुआ स्वागत वल्र्ड कप विजेता पूजा बोहरा पहुंची भिवानी फूल मालाओं के साथ हुआ स्वागत
भिवानी पहुंचने पर वल्र्ड कप में रजत पदक विजेता पूजा बोहरा का फूल मालाओं के साथ परिजनों व खेल प्रेमियों...
पंजाब विधानसभा सत्र की कार्यवाही कल सुबह 10 बजे तक की गई स्थगित
जगुआर दुर्घटना में मारे गए भारतीय वायुसेना के पायलट जून में बने थे पिता , एक सप्ताह पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे
नागरिकता, आधार और समय पर मतदाता सूची संशोधन पर सुप्रीम कोर्ट के चुनाव आयोग से किए सवाल
ख़त्म हुई SYL विवाद पर पंजाब-हरियाणा के CM की मीटिंग , जानिए किस बात पर बनी सहमति
उड्डयन मंत्रालय को सौंपी गई एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट, AAIB कर रही है जांच
CM भगवंत मान ने सेहत बीमा योजना की लॉन्च , पंजाब के सभी लोगों को 10 लाख तक मुफ्त इलाज