राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे किसान ,एमएसपी गारंटी कानून और अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा

राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे किसान ,एमएसपी गारंटी कानून और अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा

संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) आज मंगलवार विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ मुलाकात करेगा। पंजाब- हरियाणा के शंभू व खनौरी बॉर्डर पर डटे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनैतिक) और किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के बाद SKM नेताओं ने भी राहुल गांधी से मुलाकात की इच्छा जाहिर की थी। जिसे राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया है। बंगला देश में पैदा हुए हालातों पर बुलाई गई ऑल पार्टी मीटिंग के बाद तकरीबन 4.30 बजे राहुल गांधी की उनसे मुलाकात हो सकती है।

किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कुछ दिन पहले ही जानकारी दी थी कि एसकेएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्षी नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से समय मांगा था। किसानों ने 2 अगस्त को बैठक की मांग रखी थी, लेकिन समय कम होने के कारण 2 अगस्त तक बैठक संभव नहीं हो सकी।

फसलों की लीगल गारंटी समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर SKM का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी को मिलने पहुंचेगा। मीटिंग संसद भवन में होगी। उम्मीद है कि इस मौके पंजाब के सांसद भी मौजूद रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी से मुलाकात के लिए बलबीर सिंह राजेवाल के अलावा डॉ दर्शन पाल, राकेश टिकैत सहित 10 नेता शामिल रहेंगे। किसानों का कहना है कि जब उन्होंने दिल्ली में किसान आंदोलन चलाया था, ताे उस समय कई मांगें लंबित रह गई थी।

GTTOdWVaYAITcJy

इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी। साथ ही उन्हें अपनी सारी मांगों के बारे में बताया था। इस दौरान राहुल ने कहा कि फसलों की लीगल गारंटी का मुद्दा हमारे चुनावी घोषणा पत्र में भी शामिल था। ऐसे में हम सरकार पर किसानों को लीगल गारंटी देने के लिए दबाव बनाएंगे।

Latest News

" गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " -  पूर्व CM चन्नी " गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " - पूर्व CM चन्नी
पंजाब में कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी...
'समझौता होगा, लेकिन हमारी कुछ शर्तें...' भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर पहली बार बोलीं निर्मला सीतारमण
कथावाचक विवाद के बीच धीरेंद्र शास्त्री पर अखिलेश यादव का 'अंडर द टेबल' तंज
इस वज़ह से हुई शेफाली ज़रीवाला की मौत , पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ख़ुलासा
पीएम मोदी बोले- आपातकाल में संविधान की हत्या की गई; योग को लेकर कही ये बड़ी बात
पंजाब में क्रिकेट खिलाड़ी की मैदान पर मौत ,छक्का मारते ही ली अंतिम सांस
सशक्तिकरण से शोषण तक, उमराव जान अदा के कई जीवन