राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे किसान ,एमएसपी गारंटी कानून और अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा

राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे किसान ,एमएसपी गारंटी कानून और अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा

संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) आज मंगलवार विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ मुलाकात करेगा। पंजाब- हरियाणा के शंभू व खनौरी बॉर्डर पर डटे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनैतिक) और किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के बाद SKM नेताओं ने भी राहुल गांधी से मुलाकात की इच्छा जाहिर की थी। जिसे राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया है। बंगला देश में पैदा हुए हालातों पर बुलाई गई ऑल पार्टी मीटिंग के बाद तकरीबन 4.30 बजे राहुल गांधी की उनसे मुलाकात हो सकती है।

किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कुछ दिन पहले ही जानकारी दी थी कि एसकेएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्षी नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से समय मांगा था। किसानों ने 2 अगस्त को बैठक की मांग रखी थी, लेकिन समय कम होने के कारण 2 अगस्त तक बैठक संभव नहीं हो सकी।

फसलों की लीगल गारंटी समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर SKM का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी को मिलने पहुंचेगा। मीटिंग संसद भवन में होगी। उम्मीद है कि इस मौके पंजाब के सांसद भी मौजूद रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी से मुलाकात के लिए बलबीर सिंह राजेवाल के अलावा डॉ दर्शन पाल, राकेश टिकैत सहित 10 नेता शामिल रहेंगे। किसानों का कहना है कि जब उन्होंने दिल्ली में किसान आंदोलन चलाया था, ताे उस समय कई मांगें लंबित रह गई थी।

GTTOdWVaYAITcJy

इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी। साथ ही उन्हें अपनी सारी मांगों के बारे में बताया था। इस दौरान राहुल ने कहा कि फसलों की लीगल गारंटी का मुद्दा हमारे चुनावी घोषणा पत्र में भी शामिल था। ऐसे में हम सरकार पर किसानों को लीगल गारंटी देने के लिए दबाव बनाएंगे।

Latest News

किस ब्लड ग्रुप को होता है किस बीमारी का सबसे ज्यादा ख़तरा ? जाने अपने ब्लड ग्रुप के बारे में किस ब्लड ग्रुप को होता है किस बीमारी का सबसे ज्यादा ख़तरा ? जाने अपने ब्लड ग्रुप के बारे में
ब्लड अलग-अलग के प्रकार होते हैं, जिसे मेडिकल भाषा में ग्रुप कहा जाता है। ब्लड ग्रुप हमारे माता-पिता से अनुवांशिक...
अब फ्री में स्टेडियम में जाकर देख सकेंगे मैच, जानें कैसे मिलेगा टिकट
सिरसा में अंतिम दिन 55 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन , आज़ाद उम्मीदवार भी मैदान में
केजरीवाल को SC से मिली बड़ी राहत , जल्द ही जेल से आएंगे बाहर
जेल में बंद खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल के रिश्तेदारों के घर NIA की रेड
J&K चुनाव से 6 दिन पहले मिले 3 आतंकी ठिकाने ,पेड़ की जड़ में गड्ढा खोदकर रह रहे थे टेररिस्ट
बांग्लादेश की नई सरकार का हिन्दुओ के लिए फरमान , ‘नमाज-अजान के दौरान हिंदू न करें दुर्गा पूजा