जालंधर में AAP विधायक के पति की मौत:देर रात घर में हार्ट अटैक आया
जालंधर के हलका नकोदर से विधायक बीबी इंदरजीत कौर मान के पति शरणजीत सिंह मान का बीती रात हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। निधन के बाद से आम आदमी पार्टी के नेताओं में शोक की लहर है। मिली जानकारी के अनुसार शरणजीत सिंह अपने घर पर ही मौजूद थे, जब उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। आज शाम पांच बजे नकोदर में उनका संस्कार किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी द्वारा नकोदर से इंदरजीत कौर मान की टिकट दी गई थी। इस दौरान उन्होंने हल्का नकोदर से भारी वोटों से जीत दर्ज की थी। शरणजीत सिंह मान की मौत के बाद नकोदर सहित पंजाब के विभिन्न आम आदमी पार्टी के नेताओं में शोक की लहर दौड़ उठी।
नकोदर से इंदरजीत कौर मान ने अकाली दल के उम्मीदवार गुरप्रताप सिंह वडाला को भारी भारी वोटों से हराया था। इंदरजीक कौर मान को चुनाव में जीत दिलवाने में उनके पति शरणजीत सिंह मान ने अहम भूमिका निभाई थी। मान परिवार नकोदर सहित आसपास के एरिया में अपनी अच्छी पकड़ रखता है। जिससे आम आदमी पार्टी को काफी फायदा मिलता रहा है।
मगर चुनाव से दो दिन पहले विधायक इंदरजीत कौर मान के पति शरणजीत सिंह मान के निधन से नकोदर एरिया में आम आदमी पार्टी के नेताओं में काफी शोक है।

 
    1.png) 
        .jpeg) 
                1.png) 
                .png) 
                .png) 
                 
                 
                