इराक में जवाहिरी किलर सीक्रेट मिसाइल ने बरपाया कहर; अमेरिका ने लिया ईरान से बदला
America took revenge from iran
America took revenge from iran
अमेरिका ने अपने 3 सैनिकों की मौत के बाद ईरान समर्थक मिलिशिया के खिलाफ खूनी हमले जारी रखे हुए है। ताजा हमले में अमेरिका ने इराक की राजधानी बगदाद के अंदर ड्रोन हमला करके कार से जा रहे ईरान समर्थक खतैब हिज्बुल्ला के शीर्ष कमांडर को ढेर कर दिया है। हिज्बुल्ला कमांडर पर इस हमले के लिए अमेरिका ने अपनी सीक्रेट AGM-114R9X हेलफायर मिसाइल का इस्तेमाल किया।
Read also: महिलाओं में एस्ट्रोजन हार्मोन के बढ़ने से क्या नुकसान है; जानिए क्या है लक्षण और कारण
इसी मिसाइल से अमेरिका ने अलकायदा सरगना अयमान अल जवाहिरी को मार गिराया था। अमेरिका ने कहा कि इस हमले में कोई भी आम नागरिक नहीं मारा गया है। अमेरिकी सेना ने यह नहीं बताया कि किस तरह से इस हमले को अंजाम दिया गया और किस मिसाइल का इस्तेमाल हुआ।द ड्राइव की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने R9X मिसाइल का इस्तेमाल किया है। यह मिसाइल ठीक इसी तरह के हमलों के लिए डिजाइन की गई है। इसमें लगा ब्लेड कार या अन्य वाहन में बैठे लक्ष्य को मार गिराता है। इस मिसाइल के बारे में अभी भी अमेरिका चुप्पी मारे रहता है। अमेरिकी सेना कई अन्य तरह की हेलफायर मिसाइलों के बारे में खुलेआम स्वीकार करती रही है। इन मिसाइलों को केलव ड्रोन से ही फायर किया जाता है। इसे अमेरिकी स्पेशल ऑपरेशन बल या फिर सीआईए अंजाम देती है।इस मिसाइल की मदद से अमेरिका अब तक अलकायदा समेत कई आतंकियों का खात्मा कर चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में सीआईए ने इसी मिसाइल के जरिए अलकायदा के शीर्ष कमांडर अयमान अल जवाहिरी को मार गिराया था। बाइडेन प्रशासन ने कहा है कि यह जनवरी के अंत में जॉर्डन में अमेरिकी बलों पर हुए घातक हमले में शामिल था।
America took revenge from iran