Redmi Note 13 5G: 200MP कैमरा के साथ कल आ रही है Redmi की ये सीरीज
नई दिल्ली। Redmi Note 13 5G -जानी मानी चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Redmi भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये सीरीज कल यानी 4 जनवरी को भारत मं लॉन्च होने वाली है। लॉन्च से पहले ही इस सीरीज के बारे में बहुत सी जानकारी ऑनलाइन सामने […]
नई दिल्ली। Redmi Note 13 5G -जानी मानी चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Redmi भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये सीरीज कल यानी 4 जनवरी को भारत मं लॉन्च होने वाली है।
लॉन्च से पहले ही इस सीरीज के बारे में बहुत सी जानकारी ऑनलाइन सामने आ गई है, जिसमें इसके फीचर्स और अन्य डिटेल्स शामिल है। आज हम आपको बताएंगे कि आप इस अपकमिंग सीरीज से क्या-क्या उम्मीद कर सकते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Redmi Note 13 5G सीरीज
रेडमी की लेटेस्ट सीरीज की बात करें तो इसमें 3 फोन- Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ शामिल की गई है।
इसके अलावा इस सीरीज के डिवाइस की कीमत और स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए है। इस सीरीज को 4 जनवरी को लॉन्च किया जाना है। आइये इसकी कीमतों के बारे में जानते हैं।
Redmi Note 13 5G की कीमत
वैसे तो कंपनी ने इस सीरीज की कीमतों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन ऑनलाइन इसकी कीमते सामने आ गई है।
एक टिपस्टर ने इसकी कीमतों के बारे में जानकारी दी थी। अगर Note 13 5G के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 20,999 रुपये, 8GB रैम + 256GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और 12GB रैम + 256GBवेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये हो सकती है।
इस फोन को प्रिज्म गोल्ड, आर्कटिक व्हाइट और स्टेल्थ ब्लैक कर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
Redmi Note 13 Pro 5G की बात करें तो, इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये हो सकती है।
इस डिवाइस को आर्कटिक व्हाइट, कोरल पर्पल और मिडनाइट ब्लैक में पेश किया जा सकता है।
Redmi Note 13 Pro + 5G के 8 GB रैम + 256 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 33,999 रुपये और 12 GB रैम + 512 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये हो सकती है।
इस फोन को फ्यूजन व्हाइट, फ्यूजन पर्पल और फ्यूजन ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
Redmi Note 13 5G के संभावित स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले की बात करें तो Redmi Note 13 5G में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 X1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है।
प्रोसेसर की बात इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 चिपसेट मिलता है , जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोडा जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो इस सीरीज के वैनिला मॉडल 100MP का डुअल रियर कैमरा यूनिट है। अगर प्रो मॉडल की बात करें तो इसमे ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 200MP सैमसंग ISOCELL HP3 प्राइमरी ट्रिपल रियर कैमरे हैं।