सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के जीजा ने युवक को पीटा

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के जीजा ने युवक को पीटा

IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा की कुछ महीने पहले लुधियाना के लविश ओबेरॉय के साथ सगाई हुई है। लविश ओबेरॉय पर गोराया के एक व्यक्ति ने मारपीट के आरोप लगाए है। मारपीट की 2 महीने पुरानी वीडियो भी वायरल हो गई है। इस घटना को लेकर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दे दी है।

जानकारी देते हुए पीड़ित सतिंदर सिंह सती ने बताया कि वह गोराया के अधीन आते गांव अट्टा का रहने वाला है और उसका सनी ट्रांसपोर्ट के नाम से कारोबार है। पीड़ित सतिंदर का आरोप है कि घटना से कुछ दिन पहले लविश के दोस्त जिम्मी ने उसकी गाड़ी पर फायरिंग भी की थी।

पीड़ित सतिंदर ने बताया कि उसकी पिटाई करने वाले भी उसके दोस्त ही है। सतिंदर ने इस घटना को लेकर जिम्मी और लविश ओबरॉय के खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी है। पीड़ित ने कहा कि दोनों ने पहले लुधियाना में उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद गोराया में कचहरी के बाहर उसके बाहर मारपीट की गई।

पीड़ित सतिंदर का आरोप है कि घटना से कुछ दिन पहले लविश के दोस्त जिम्मी ने उसकी गाड़ी पर फायरिंग भी की थी। इस घटना को लेकर उसकी पुलिस को शिकायत भी दी थी। लेकिन अब जिम्मी द्वारा दर्ज मामला रद्द करने का दबाव बनाया जा रहा है। सतिंदर ने कहा कि पहली वीडियो में वह दोस्तों के साथ पलक रेस्टोरेंट में खाना खा रहा था।

इस दौरान लविश ने उसे साइड में बुलाया। जिसके बाद उसे नहीं पता कि दोनों ने उसके साथ क्यों मारपीट करनी शुरू कर दी। वह दोनों के खिलाफ थाना गोराया में शिकायत देने के लिए गया था, जैसे वह बाहर आया तो दूसरी बार दोनों ने कचहरी के बाहर दोबारा उसके साथ मारपीट की है।

रील बनाने के लिए गाड़ी मांग कर ले जाता था लविश

पीड़ित सतिंदर का आरोप है कि वह लविश पहले उसकी गाड़ियां मांगकर ले जाता था, लेकिन अब कुछ समय से उसने उसे गाड़ी देने से मना कर दिया है। जिसके बाद अब सतिंदर को यह नहीं पता दोनों बार उन्होंने किस वजह से उसे पीटा।

सतिंदर ने कहा कि उसकी पिटाई करने के बाद आरोपियों ने ही उसकी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित का कहना है कि पहले पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही, लेकिन अब दोनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

WhatsApp Image 2025-06-07 at 1.50.30 PM

Read Also :पीएम मोदी ने किया चिनाब ब्रिज का उद्घाटन

पीड़ित के अनुसार लविश सोशल मीडिया पर अक्सर उसकी गाड़ियों का इस्तेमाल करके रील बनाता था और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करता था। लेकिन अब उसकी पिटाई करने के बाद आरोपी ने नकली सोशल मीडिया आईडी बनाकर पिटाई की वीडियो वायरल कर दी।

Latest News

हरियाणा में छबील पी रहे लोगों पर चढ़ा कैंटर , ठंडा पानी पी रहे 1 युवक की मौत हरियाणा में छबील पी रहे लोगों पर चढ़ा कैंटर , ठंडा पानी पी रहे 1 युवक की मौत
हरियाणा के अंबाला शहर में नेशनल हाईवे पर लगाई गई छबील पर एक कैंटर बेकाबू होकर चढ़ गया। इस हादसे...
पंजाब में कोरोना को लेकर सरकार की एडवाइजरी जारी
चैटजीपीटी प्रॉम्प्ट्स: वित्तीय सलाहकारों के लिए एक गेम-चेंजर
इजराइल ने ईरान के 4 एटमी ठिकाने तबाह किए: 2 सैन्य अड्डे भी ...
अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले मेडिकल छात्रों के परिजनों एक करोड़ की सहायता राशि देगा टाटा
गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी की अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मौत
अहमदाबाद विमान दुर्घटना:एयर इंडिया दुर्घटना में 120 लोगों के मारे जाने की आशंका