हार से टीम इंडिया को लेनी होगी सीख, सुधारनी होगी यह 3 बड़ी गलतियां
India vs England
India vs England
भारतीय टीम ने हैदराबाद में जीता हुआ टेस्ट मैच गंवा दिया है। एक पल के लिए ऐसा लग रहा था कि भारत आसानी से इस मैच को अपनी झोली में डाल लेगा, लेकिन भारत को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय टीम से कई गलतियां हुई है, जिसके कारण से मैच गवाना पड़ा है। अगर भारतीय टीम हैदराबाद में मिली हार से ये 3 सीख नहीं लेती है, तो हो सकता है कि फिर से मैच का अंजाम यही होगा। हैदराबाद टेस्ट में भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है।
Read also: 36 सेकेंड में हथौड़े से 27 वार, US में भारतीय छात्र की हुई खौफनाक मौत
रिकॉर्ड के आधार पर किसी ने सोचा नहीं होगा कि भारत को मुकाबले में इतनी आसानी से हार मिलेगी, लेकिन भारतीय टीम महज 230 का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच में कई गलतियां की है, जिसके कारण से करारी हार मिली है। पहली गलती हुई मोहम्मद सिराज को अधिक ओवर नहीं देने का फैसला। यह सचमुच हैरान करने वाला फैसला है कि मोहम्मद सिराज एक फुल टाइम गेंदबाज है, लेकिन फिर भी टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर खिलाड़ी से सिर्फ 11 ओवर गेंदबाजी कराई गई है। सिराज ने पहली पारी में 4 ओवर गेंद डाली और दूसरी पारी में 7 ओवर गेंद डाली है। वह एक मैच विनर गेंदबाज है, लेकिन फिर भी कप्तान ने उनपर भरोसा नहीं जताया। टीम इंडिया से दूसरी गलती फील्डिंग में हुई है। जब इंग्लैंड के शतकवीर ओली पोप ने शतक जड़ा था, तभी उनका कैच हवा में उठा था, लेकिन भारत के खिलाड़ी कैच नहीं ले सके। टीम इंडिया ने शतक लगाकर खेल रहे खिलाड़ी को जीवनदान दे दिया था। पोप ने भी इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और अपनी पारी को 190 पार पहुंचा दिया। ऐसे में भारतीय टीम को अपनी फील्डिंग और अधिक दुरुस्त करने की जरूरत है।
India vs England