हरियाणा की मनु भाकर तीसरे मेडल से चूकी

मैं फाइनल में नर्वस थी, कई दिन बाद आज लंच करूंगी

हरियाणा की मनु भाकर तीसरे मेडल से चूकी

हरियाणा की शूटर मनु भाकर पेरिस ओलिंपिक में 25 मीटर विमेंस पिस्टल इवेंट के फाइनल मुकाबले में हार गई। वह चौथे नंबर पर रहीं। वह एक ओलिंपिक में मेडल की हैट्रिक लगाने से चूक गईं। इससे पहले वह 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच चुकी हैं।

मनु भाकर ने कहा कि मैं फाइनल में नर्वस थी। मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की। आज में कई दिन बाद लंच करूंगी। प्रैक्टिस के चलते उन्हें लंच नहीं मिलता था। अब तक का सफर काफी अच्छा रहा। मुझे सपोर्ट करने के लिए हर किसी का धन्यवाद।

उधर, मनु भाकर की जीत के लिए मां ने सुबह पूजा की थी। वहीं उनके ननिहाल में जश्न शुरू हो गया था।मनु से माता-पिता की रात को बात हुई थी। इस दौरान उन्होंने मनु से कहा था कि मन शांत करके मैच खेलना, जीत तुम्हारी ही होगी।

क्वालिफिकेशन में मनु दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचीं। उन्होंने प्रिसीजन राउंड में 294 और रैपिड राउंड में 296 स्कोर किया। उनका कुल स्कोर 590 रहा। वे टॉप पर रहीं हंगरी की वेरोनिका मेजर (592) से सिर्फ दो अंक पीछे रहीं। 27 साल की वेरोनिका ने ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाया। एक अन्य भारतीय एशा सिंह 581 स्कोर के साथ 18वें नंबर पर रहीं। क्वालिफिकेशन में 40 निशानेबाज उतरी थीं।

लगभग हर शॉट के बाद खुद को संयमित रखने की मनु भाकर की आदत उनके खेल दिनचर्या का हिस्सा है। इस बार मनु ने ओलिंपिक के लिए अपनी अंतिम तैयारियां भोपाल में की थीं। भोपाल में मनु का रूटीन सुबह पांच बजे शुरू होता। वे होटल में मेडिटेशन और नाश्ता करके सुबह करीब 8.50 पर रेंज में पहुंचती।

नौ बजे प्रैक्टिस शुरू करतीं, जो दोपहर एक बजे समाप्त होती। शूटिंग एकेडमी इंचार्ज सुनीता लाखन व कोच जयवर्धन सिंह चौहान के मुताबिक, "एक बार वे अपनी लेन में खड़ी हो जातीं तो उन्हें कोई चीज प्रभावित नहीं कर पाती थी।

GTuEpKmbwAEvtK5

खराब शॉट पर कभी उन्हें निराश नहीं देखा तो परफेक्ट शॉट के बाद बहुत ज्यादा उत्साहित भी नहीं। बीच-बीच में कोच जसपाल राणा जरूर कुछ-कुछ समझाते। यह युवा खिलाड़ियों के लिए एक मैसेज था कि कैसे फोकस रहा जा सकता है।'

Latest News

मंत्री कुलदीप धालीवाल की पंजाब कैबिनेट से छुट्टी बोले " मुझे CM ने इस्तीफा देने के लिए कहा था मंत्री कुलदीप धालीवाल की पंजाब कैबिनेट से छुट्टी बोले " मुझे CM ने इस्तीफा देने के लिए कहा था
राज्यसभा छोड़कर लुधियाना से उपचुनाव जीतने वाले संजीव अरोड़ा पंजाब सरकार के नए NRI, उद्योग और वाणिज्य मंत्री बन गए...
खेल जगत में छाई शोक की लहर, कार एक्सीडेंट में 28 वर्षीय खिलाड़ी की मौत, 22 जून को हुई थी शादी
बीजेपी सरकार ने मीडिल क्लास को नई गाड़ियां खरीदने के लिए किया मजबूर'- मनीष सिसोदिया
" यहां की धरती लोकतंत्र की भावना से भरी हुई " , PM मोदी का घाना की संसद में संबोधन
" आम आदमी पार्टी बिहार में अकेले लड़ेगी चुनाव " - अरविंद केजरीवाल
पाकिस्तानी ड्रोन हमले में घायल लखविंदर की मौत ,पहले पत्नी की भी गई जान
" गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " - पूर्व CM चन्नी