" मेरे लिए मेरा देश सबसे पहले " अरशद नदीम के भारत आह्वान पर नीरज चोपड़ा ने ट्रोल्स को दिया जवाब

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 आम लोगों की मौत हो गई। इस घटना से पूरे देश में दुख और गुस्सा फैल गया। भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए और कई जरूरी फैसले लिए। इस हमले से पहले भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम को “नीरज चोपड़ा क्लासिक (NC Classic)” टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का न्योता दिया था। यह टूर्नामेंट 24 मई से शुरू होना है। लेकिन अरशद ने इस टूर्नामेंट में आने से मना कर दिया।

नीरज को अरशद को बुलाने के फैसले पर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा और उन्हें नफरत भरे मैसेज मिलने लगे। अब नीरज चोपड़ा ने इस पूरे मामले पर अपनी बात रखी है।

नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा है कि वो आमतौर पर ज्यादा बोलते नहीं हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वो गलत चीजों पर चुप रहेंगे। खासकर जब बात देश के प्रति उनके प्यार और उनके परिवार के सम्मान पर उठे सवालों की हो। नीरज ने कहा कि अरशद नदीम को “नीरज चोपड़ा क्लासिक” में बुलाने के उनके फैसले को लेकर काफी बातें हो रही हैं और ज़्यादातर बातें नफरत और गाली-गलौज से भरी हुई हैं। यहां तक कि लोगों ने उनके परिवार को भी इसमें घसीट लिया।

उन्होंने साफ कहा कि अरशद को जो न्योता भेजा गया था, वो एक खिलाड़ी की तरफ से दूसरे खिलाड़ी को भेजा गया था, बस इतना ही। इस टूर्नामेंट का मकसद भारत में बेहतरीन एथलीटों को एक साथ लाना था। सभी खिलाड़ियों को निमंत्रण सोमवार को भेजा गया था, जो पहलगाम हमले से दो दिन पहले की बात है।

whatsapp-image-2025-04-25-at-1.36.05-pm

नीरज ने कहा कि अब जो हालात हैं, उनमें अरशद का टूर्नामेंट में आना संभव नहीं है। उन्होंने कहा, “मेरे लिए मेरा देश और उसके हित सबसे पहले हैं।”
जो लोग इस हमले में अपनों को खो चुके हैं, उनके लिए मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं। मैं भी पूरे देश की तरह इस घटना से बेहद दुखी और गुस्से में हूं।

Latest News

" गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " -  पूर्व CM चन्नी " गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " - पूर्व CM चन्नी
पंजाब में कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी...
'समझौता होगा, लेकिन हमारी कुछ शर्तें...' भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर पहली बार बोलीं निर्मला सीतारमण
कथावाचक विवाद के बीच धीरेंद्र शास्त्री पर अखिलेश यादव का 'अंडर द टेबल' तंज
इस वज़ह से हुई शेफाली ज़रीवाला की मौत , पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ख़ुलासा
पीएम मोदी बोले- आपातकाल में संविधान की हत्या की गई; योग को लेकर कही ये बड़ी बात
पंजाब में क्रिकेट खिलाड़ी की मैदान पर मौत ,छक्का मारते ही ली अंतिम सांस
सशक्तिकरण से शोषण तक, उमराव जान अदा के कई जीवन