28 या 29 अगस्त…, कब से एक्शन में भारतीय पैरा एथलीट?

28 या 29 अगस्त…, कब से एक्शन में भारतीय पैरा एथलीट?

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में अब भारत की कोशिश पेरिस पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करने की है। पेरिस पैरालंपिक की ओपनिंग सेरेमनी 28 अगस्त को होगी। वहीं, अगर क्लोजिंग सेरेमनी की बात करें तो यह 9 सितंबर को होगी। 29 अगस्त से 8 सितंबर के बीच भारतीय एथलीट्स अपनी दावेदारी पेश करते हुए नजर आएंगे। इस बार पैरालंपिक में हिस्सा लेने के लिए भारत की 84 सदस्यीय टीम पेरिस गई है। भारत के एथलीट्स 12 स्पर्धाओं में मेडल को लेकर अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

पैरा बैडमिंटन और पैरा शूटिंग में भारत के क्रमशः 13 और 10 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इस बार पैरालंपिक खेलों में भारत के एथलीट्स पहली बार पैरा साइकिलिंग, पैरा जूडो और पैरा रोइंग (नौकायन) में हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय एथलीट इस बार पैरा आर्चरी, पैरा डोंगी नौकायन, पैरा पावरलिफ्टिंग, पैरा स्विमिंग, पैरा टेबल टेनिस और पैरा ताइक्वांडो में भी अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

भारत का प्रदर्शन टोक्यो 2020 पैरालंपिक में बेहद शानदार रहा था। भारत ने टोक्यो में पांच गोल्ड, आठ सिल्वर और छह ब्रॉन्ज सहित 19 मेडल जीते थे। यह पैरालंपिक खेलों में भारत का अब तक सबसे अच्छा प्रदर्शन था। इस बार अवनि लेखरा (पैरा शूटिंग), सुमित अंतिल (पैरा एथलेटिक्स), मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग) और कृष्णा नागर (पैरा बैडमिंटन) अपने मेडल का बचाव करते हुए नजर आएंगे।

ind-vs-2024-08-28T124204.460

पैरालंपिक खेलों की शुरुआत 28 अगस्त से होगी। हालांकि भारतीय एथलीट 29 अगस्त से एक्शन में दिखाई देंगे। भारतीय एथलीट्स 29 अगस्त को आर्चरी, बैडमिंटन, साइकलिंग, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस और ताइक्वांडो में अपनी दावेदारी पेश करते हुए नजर आएंगे।

Latest News

पाकिस्तान पहलगाम हमले की ‘तटस्थ जांच’ के लिए तैयार : PM Shehbaz Sharif पाकिस्तान पहलगाम हमले की ‘तटस्थ जांच’ के लिए तैयार : PM Shehbaz Sharif
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की 'तटस्थ जांच' के...
पहलगाम हमला: सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में 5 आतंकवादियों के घर कर दिए ध्वस्त
" मेरे लिए मेरा देश सबसे पहले " अरशद नदीम के भारत आह्वान पर नीरज चोपड़ा ने ट्रोल्स को दिया जवाब
पाकिस्तानियों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी कार्रवाई
" हम यहीं बैठेंगे, अब वापस नहीं जाएंगे " पाकिस्तान लौट रहीं महिलाएं अटारी बॉर्डर पर रोकीं:
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की भारत के साथ ‘पूरी ताकत से युद्ध’ की चेतावनी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि स्थगित करने पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया: 'जल युद्ध'