28 या 29 अगस्त…, कब से एक्शन में भारतीय पैरा एथलीट?

28 या 29 अगस्त…, कब से एक्शन में भारतीय पैरा एथलीट?

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में अब भारत की कोशिश पेरिस पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करने की है। पेरिस पैरालंपिक की ओपनिंग सेरेमनी 28 अगस्त को होगी। वहीं, अगर क्लोजिंग सेरेमनी की बात करें तो यह 9 सितंबर को होगी। 29 अगस्त से 8 सितंबर के बीच भारतीय एथलीट्स अपनी दावेदारी पेश करते हुए नजर आएंगे। इस बार पैरालंपिक में हिस्सा लेने के लिए भारत की 84 सदस्यीय टीम पेरिस गई है। भारत के एथलीट्स 12 स्पर्धाओं में मेडल को लेकर अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

पैरा बैडमिंटन और पैरा शूटिंग में भारत के क्रमशः 13 और 10 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इस बार पैरालंपिक खेलों में भारत के एथलीट्स पहली बार पैरा साइकिलिंग, पैरा जूडो और पैरा रोइंग (नौकायन) में हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय एथलीट इस बार पैरा आर्चरी, पैरा डोंगी नौकायन, पैरा पावरलिफ्टिंग, पैरा स्विमिंग, पैरा टेबल टेनिस और पैरा ताइक्वांडो में भी अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

भारत का प्रदर्शन टोक्यो 2020 पैरालंपिक में बेहद शानदार रहा था। भारत ने टोक्यो में पांच गोल्ड, आठ सिल्वर और छह ब्रॉन्ज सहित 19 मेडल जीते थे। यह पैरालंपिक खेलों में भारत का अब तक सबसे अच्छा प्रदर्शन था। इस बार अवनि लेखरा (पैरा शूटिंग), सुमित अंतिल (पैरा एथलेटिक्स), मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग) और कृष्णा नागर (पैरा बैडमिंटन) अपने मेडल का बचाव करते हुए नजर आएंगे।

ind-vs-2024-08-28T124204.460

पैरालंपिक खेलों की शुरुआत 28 अगस्त से होगी। हालांकि भारतीय एथलीट 29 अगस्त से एक्शन में दिखाई देंगे। भारतीय एथलीट्स 29 अगस्त को आर्चरी, बैडमिंटन, साइकलिंग, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस और ताइक्वांडो में अपनी दावेदारी पेश करते हुए नजर आएंगे।

Latest News

भारत-पाकिस्तान में तनाव, IPL एक सप्ताह के लिए टला भारत-पाकिस्तान में तनाव, IPL एक सप्ताह के लिए टला
बीसीसीआई ने शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में आईपीएल 2024 सीजन के शेष भाग को तत्काल स्थगित करने की...
भारत-पाक तनाव के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर दो दिन में 228 उड़ानें रद्द
अंबाला से 70KM दूर दिखे ड्रोन, स्कूल-कॉलेज बंद, 10 घंटे ब्लैकआउट होगा
चंडीगढ़ और हिमाचल में मेडिकल अधिकारियों की छुटि्टयां रद्द
पाकिस्तान की 15 शहरों पर हमले की नापाक कोशिश नाकाम
अमेरिकी हथियारों के बाद चीन के एयर डिफेंस सिस्टम को भी भारत ने किया तबाह,
जो देश का विरोधी, वह हमारा भी विरोधी पाकिस्तानी कॉमेडियन पर भड़के पंजाबी एक्टर Binnu Dhillon