जिले में सुविधा शिविरों का लोग उठा रहे लाभ- धीमान

जिले में सुविधा शिविरों का लोग उठा रहे लाभ- धीमान

फ़िरोज़पुर 12 फरवरी 2024: लोगों को उनके घर के नजदीक सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न गांवों/शहरों में ‘आप दी सरकार-आप दे दुआर’ के तहत सुविधा शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में लोगों को विभिन्न विभागों की सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।इस संबंध में जानकारी […]

फ़िरोज़पुर 12 फरवरी 2024: लोगों को उनके घर के नजदीक सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न गांवों/शहरों में ‘आप दी सरकार-आप दे दुआर’ के तहत सुविधा शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में लोगों को विभिन्न विभागों की सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर राजेश धीमान ने बताया कि फिरोजपुर डिविजन समेत सभी डिविजनों जीरा और गुरुहरसहाए में रोजाना कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके अनुसार कल फिरोजपुर के गांव पिरानवाला, सोढ़ी नगर, काहन चंद, शेर खान प्रांत में कैंप लगाए गए। इसी तरह जीरा के गांव रामगढ, सन्हेर, झातरा, लोगोदेवा और गुरुहरसाये में गांव मोठांवाला, वासल मोहन के, निधाना, गुद्दर ढांडी में कैंप लगाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को विभिन्न विभागों की सेवाएं मौके पर ही उपलब्ध कराई जा रही हैं। कुछ सेवाओं के लोगों को मौके पर ही प्रमाण पत्र एवं लाभार्थी कार्ड जारी किये जा रहे हैं तथा जो सेवाएँ मौके पर उपलब्ध नहीं करायी जा रही हैं, उनके लिए फॉर्म भरवाकर लाभार्थी को योजना का लाभ देने हेतु संबंधित विभाग को निर्देश दिये जा रहे हैं। । हैं सभी एसडीएम, तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी लगातार शिविरों के संपर्क में हैं और वे स्वयं इन शिविरों में जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन शिविरों में विभिन्न विभागों से संबंधित लगभग 44 सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि आपके घर के आसपास जहां भी कैंप लगे, आप उस कैंप में अवश्य पहुंचें और सरकारी विभागों द्वारा दी जा रही महत्वपूर्ण सेवाओं का लाभ उठायें।

Tags:

Latest News

कार्तिकेय शर्मा के खुलासे पर हरियाणा की सिंचाई मंत्री श्रुति का किनारा कार्तिकेय शर्मा के खुलासे पर हरियाणा की सिंचाई मंत्री श्रुति का किनारा
हरियाणा के निर्दलीय राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा द्वारा किरण चौधरी के कांग्रेस में रहते हुए उसके पक्ष में वोट डालने...
पंजाब-हिमाचल पुलिस ने 3 महीने में पकड़े 346 तस्कर ,220 पर FIR
पीएम मोदी ने क्यों ठुकराया था ट्रंप का न्योता? किया खुलासा
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, इंग्लैंड में कर डाली सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
पासपोर्ट के लिए आवेदन करने हेतु महिला को पति के हस्ताक्षर लेने की आवश्यकता नहीं: उच्च न्यायालय
लुधियाना में उपचुनाव की वोटिंग हुई खत्म , 50 % से भी कम हुआ मतदान
रोज योग करेंगे तो मिलेंगे ये फायदे, तन और मन दोनों बनेंगे हेल्दी