संगरूर में जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, 2 गिरफ्तार
Consuming spurious liquor in sangrur
Consuming spurious liquor in sangrur
पंजाब के संगरूर में दिड़बा के नजदीकी गांव गुज्जरां में बुधवार को जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 व्यक्ति उपचाराधीन है। मरने वालों में 2 व्यक्ति सगे भाई है। प्रशासन ने मामले की जांच के लिए हाई पावर कमेटी का गठन करके 72 घंटे में रिपोर्ट सौंपने के आदेश दि पुलिस ने गांव के ही 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
सिविल अस्पताल संगरूर में शवों का पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे गांव गुज्जरां निवासियों ने बताया कि उनके गांव के भोला सिंह (50), परगट सिंह (42), निर्मल सिंह (42) और जगजीत सिंह (30) ने मंगलवार रात को गांव के ही किसी व्यक्ति से शराब लेकर पी थी। सुबह लगभग 4 बजे के आसपास उनकी हालत बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। इसके अलावा गांव के ही 2 अन्य व्यक्तियों की शराब पीने से हालत बिगडी, जो अस्पताल में उपचाराधीन है। डीएसपी दिड़बा, सीनियर मेडिकल अधिकारी दिड़बा और ईटीओ दिड़बा कमेटी के सदस्य है।
Read also: बिहार में टिकट नहीं मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने दिया इस्तीफा
उन्होंने बताया कि सेहत, एक्साइज विभाग, पुलिस और सिविल प्रशासन पर आधारित इस टीम की रिपोर्ट के बाद इस घटना के लिए जिम्मेवार व्यक्तियों खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।इसके अलावा प्रशासन ने गांव गुज्जरां में घर-घर सर्वेक्षण शुरू करवा दिया है कि किसी व्यक्ति की सेहत बिगड़ने पर तुरंत मेडिकल सुविधा मुहैया करवाई जा सके। एसएसपी सरताज सिंह चहल ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम गांव पहुंची और कथित आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत कत्ल का मामला दर्ज किया गया।
Consuming spurious liquor in sangrur