'समझौता होगा, लेकिन हमारी कुछ शर्तें...' भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर पहली बार बोलीं निर्मला सीतारमण

'समझौता होगा, लेकिन हमारी कुछ शर्तें...' भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर पहली बार बोलीं निर्मला सीतारमण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जल्द ही भारत के साथ व्यापारिक समझौता होने वाला है. इस मामले पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अमेरिका के साथ ट्रेड डील के मामले पर सरकार के रुख को साफ कर दिया है. वित्त मंत्री ने कहा है कि भारत, अमेरिका के साथ अच्छा समझौता जरूर करना चाहेगा, लेकिन इसको लेकर कुछ शर्तें भी होंगी.

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा है कि भारत में एग्रीकल्चर और डेयरी सेक्टर के लिए अभी निश्चित सीमाएं हैं. इस पर विचार जरूरी है. सीतारमण से डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर सवाल किया गया. उन्होंने अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर जवाब देते हुए कहा, ''हां क्यों नहीं, हम अच्छा समझौता करना चाहेंगे.'' 

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर स्थिति 8 जुलाई तक पूरी तरह साफ हो जाएगी. ट्रंप के मुताबिक, भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील में आ रही सभी रुकावटें जल्द ही दूर हो सकती हैं. समझौते में आईटी, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज के साथ-साथ ऑटोमोबाइल सेक्टर भी शामिल हो सकता है. भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर अभी तक पूरी स्थिति साफ नहीं है. इसको लेकर जल्द ही अपडेट मिल सकता है.

download (30)

Read Also : कथावाचक विवाद के बीच धीरेंद्र शास्त्री पर अखिलेश यादव का 'अंडर द टेबल' तंज

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह भी बताया कि भारत के लिए अमेरिका के साथ ट्रेड डील क्यों जरूरी है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में सीतारमण ने कहा, "हम जिस मोड़ पर हैं और जिस हिसाब से हमारा लक्ष्य है, उस हिसाब से जितनी जल्दी हम मजबूत अर्थव्यवस्थाओं के साथ ऐसे समझौते करेंगे, उतना ही वे हमारे लिए बेहतर होंगे."

Latest News

" गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " -  पूर्व CM चन्नी " गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " - पूर्व CM चन्नी
पंजाब में कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी...
'समझौता होगा, लेकिन हमारी कुछ शर्तें...' भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर पहली बार बोलीं निर्मला सीतारमण
कथावाचक विवाद के बीच धीरेंद्र शास्त्री पर अखिलेश यादव का 'अंडर द टेबल' तंज
इस वज़ह से हुई शेफाली ज़रीवाला की मौत , पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ख़ुलासा
पीएम मोदी बोले- आपातकाल में संविधान की हत्या की गई; योग को लेकर कही ये बड़ी बात
पंजाब में क्रिकेट खिलाड़ी की मैदान पर मौत ,छक्का मारते ही ली अंतिम सांस
सशक्तिकरण से शोषण तक, उमराव जान अदा के कई जीवन