सिरदर्द को इग्नोर करने से पहले जान लो कहीं ये High BP के शुरुआती लक्षण तो नहीं!

सिरदर्द को इग्नोर करने से पहले जान लो कहीं ये High BP के शुरुआती लक्षण तो नहीं!

 आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हाई बीपी की समस्या होना आम हो गया है। ये समस्या अक्सर ज्यादा टेंशन लेने के कारण होती है। इसके अलावा शरीर में सोडियम और पोटेशियम की कमी होने से भी हाइपरटेंशन की समस्या होती है। अगर इसका सही समय पर इलाज न किया गया तो इससे गंभीर बीमारी जैसे हार्ट अटैक और स्ट्रोक भी हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि सही समय पर हाई बीपी की समस्या का पता चल जाए। आइए जानते हैं हाइपरटेंशन के शुरुआती लक्षण क्या हैं।

सिरदर्द

अक्सर हम सिरदर्द को इग्नोर कर देते हैं लेकिन सिरदर्द हाई बीपी होने का एक लक्षण है। जब सिर में उचित मात्रा में खून नहीं पहुंच पाता है तो सिर में भारीपन महसूस होने लगता है।

थकान

अगर आपको हर समय थकान महसूस होती है तो एक बार डॉक्टर से जरूर मिलें ताकि सही समय पर इसका इलाज किया जा सके। थकान और कमजोरी हाइपरटेंशन के शुरुआती संकेत हो सकते हैं।

धुंधला नजर आना

हमारा हार्ट ब्लड पंप करने में मदद करता है लेकिन हाई बीपी होने पर वो सही से काम नहीं कर पाता है। जिसके कारण धुंधला दिखाई देने लगता है। अगर आपको भी अचानक से चीजें धुंधली दिखाई देने लगे तो ये हाई बीपी का संकेत हो सकता है।

उल्टी और चक्कर आना

अगर आपको सुबह बेड से उठते हुए ऐसा महसूस होता है कि आप गिर जाएंगे या आपको चक्कर आते हैं तो ये हाई बीपी का संकेत हो सकता है। साथ में उल्टी होना भी हाइपरटेंशन का लक्षण है।

download (21)

सीने में दर्द

हाई बीपी होने पर हार्ट संबंधी समस्या हो सकती है। अगर आपको भी सीने में दर्द महसूस होता है तो इसे इग्नोर न करें। एक बार डॉक्टर के पास जाकर चेकअप करा लें।

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें।

 

Latest News

अमेरिका से निकाले गए भारतीयों का तीसरा विमान आज उतरेगा अमृतसर एयरपोर्ट , जानिए इस बार कितने पंजाबी शामिल अमेरिका से निकाले गए भारतीयों का तीसरा विमान आज उतरेगा अमृतसर एयरपोर्ट , जानिए इस बार कितने पंजाबी शामिल
अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे 116 और भारतीयों को जबरन भारत भेज दिया गया। अमेरिकी एयरफोर्स का विमान...
अनिल विज का बड़ा एक्शन ! बिजली बहाल न करने वाले लाइनमैन को किया सस्पेंड
अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे CM मान ! डिपोर्ट भारतीयों के ठहरने के लिए किए गए विशेष इंतजाम
119 भारतीयों को लेकर दूसरा विमान पहुंचेगा अमृतसर एयरपोर्ट
मुख्यमंत्री ने लुधियाना में डिजिटल शिक्षा पहल की शुरुआत की
इंसानों के मूत्र से बना रही है यह कंपनी बीयर
पंजाब के छह लाख कर्मचारियों व पेंशनरों को मान सरकार का बड़ा तोहफा