राज्यसभा चुनाव से पहले 7 महीने बाद साथ दिखे खट्‌टर और कुलदीप बिश्नोई

राज्यसभा चुनाव से पहले 7 महीने बाद साथ दिखे खट्‌टर और कुलदीप बिश्नोई

हरियाणा के पूर्व CM भजनलाल पर बयान से पैदा हुए मनमुटाव के 7 महीने बाद कुलदीप बिश्नोई और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर एक साथ दिखाई दिए हैं। पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने दिल्ली में खट्‌टर से मुलाकात की। इस मुलाकात को राज्यसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। इससे एक दिन पहले कुलदीप दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से भी मिले थे।

दरअसल, खट्‌टर की सिफारिश पर भाजपा पहले पूर्व विधायक किरण चौधरी को राज्यसभा भेज चुकी है। यही वजह है कि कुलदीप ने केंद्रीय गृहमंत्री के बाद अब खट्‌टर से भी मुलाकात की है। प्रदेश में BJP के विधायक ज्यादा होने की वजह से यह सीट भाजपा के खाते में जानी तय है।

बता दें कि अंतिम बार खट्‌टर और कुलदीप एक साथ लोकसभा चुनाव में आदमपुर की रैली के दौरान मंच पर दिखाई दिए थे। इसके बाद बिश्नोई परिवार का कोई सदस्य मनोहर लाल खट्टर के साथ नजर नहीं आया। खट्‌टर ने पूर्व CM भजनलाल का नाम लिए बिना 100 रुपए रिश्वत वाला किस्सा सुनाया था।

हालांकि, बाद में बिश्नोई समाज की नाराजगी देख मनोहर लाल ने अपने बयान पर खेद प्रकट किया था और कहा था इसे किसी व्यक्ति से न जोड़ा जाए। यह बात सिर्फ भ्रष्टाचार को लेकर कही गई थी।

फिर कुलदीप बिश्नोई ने भी एक इंटरव्यू में कहा कि खट्‌टर के बयान की वजह से लोकसभा चुनाव में BJP का नुकसान हुआ। कुलदीप ने यह भी कहा था कि उन्होंने पूरा किस्सा नहीं सुनाया।

केंद्रीय मंत्री खट्टर 10 अप्रैल 2024 को भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार रणजीत चौटाला के लिए प्रचार करने हिसार आए थे। कैमरी गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए खट्‌टर ने मंच से कुछ किस्से सुनाए जो हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्रियों से जुड़े थे।

download (3)

खट्‌टर ने कहा- मैं आपको एक पुराना किस्सा बता रहा हूं। हालांकि, मैं इसमें शामिल नेता का नाम नहीं बताऊंगा। उसी इलाके (हिसार जिले) का एक व्यक्ति चंडीगढ़ में उनके नेता के पास गया और शिकायत की कि गांव के पटवारी ने फर्द (भूमि रिकॉर्ड की नकल) जारी करने के लिए उससे 100 रुपए की रिश्वत ली है।

खट्‌टर के मुताबिक, इस पर नेता ने उस व्यक्ति से पूछा कि चंडीगढ़ आने में आपका कितना खर्च हुआ? तो व्यक्ति ने कहा कि चंडीगढ़ आने में उसे 200 रुपए खर्च हुए और 2 दिन भी बर्बाद हुए। यह सुनने के बाद नेता ने उस व्यक्ति को डांटते हुए कहा कि जब कम पैसे देकर अपना काम करवा लिया तो चंडीगढ़ आने के लिए 200 रुपए क्यों बर्बाद किए?

इस कहानी को पूरा करते हुए खट्टर ने आगे कहा कि पहले हरियाणा के नेताओं की मानसिकता ऐसी ही थी। बिश्नोई परिवार का मानना ​​है कि जिस नेता की कहानी खट्टर ने सुनाई, वह पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल थे। इसी बात को लेकर बिश्नोई परिवार नाराज है।

Latest News

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की भाभी का निधन हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की भाभी का निधन
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की भाभी राजवती का 75 साल की उम्र में निधन हो गया। वह...
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा की 10637 वोटों से बड़ी जीत
'सितारे जमीन पर' ने तोड़े 30 रिकॉर्ड, दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस हुआ धुआं-धुआं ..
इजरायल की हत्या की धमकियों के बीच ईरान के अयातुल्ला अली खामेनेई ने संभावित उत्तराधिकारियों का किया चयन ,बेटा उनमें शामिल नहीं:रिपोर्ट
अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए एयर इंडिया के चालक दल के सदस्य दीपक पाठक को नम आंखों से विदाई दी गई अंतिम
फाइनेंसर से परेशान दो बच्चों के पिता ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर निगला जहरीला पदार्थ
फिल्म दृश्यम भी फेल, जिस गली से गुजरते थे लोग, उसी के नीचे बहू की लाश