गोल्डन टेंपल में सुनील शेट्‌टी ने टेका माथा ,पत्नी माना शेट्टी भी साथ, दिलजीत की तारीफ

गोल्डन टेंपल में सुनील शेट्‌टी ने टेका माथा ,पत्नी माना शेट्टी भी साथ, दिलजीत की तारीफ

बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी अपनी पत्नी माना शेट्टी के साथ नववर्ष के उपलक्ष्य में आज गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचे। जहां उन्होंने सरबत के भले की अरदास की। इस दौरान उन्होंने पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की तारीफ की।

सुनील शेट्टी हर साल गोल्डन टेंपल में नतमस्तक होने आते हैं। उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद रहता है और सरबत के भले के लिए अरदास करते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार 2 तारीख को ही आए हैं तो अब सारा साल अच्छा ही गुजरेगा। सुनील शेट्टी ने गोल्डन टेंपल में पहले माथा टेका फिर अरदास की और फिर कीर्तन श्रवण किया। जिसके बाद उन्होंने बाहर प्रांगण में अपने फैंस के साथ फोटोज खिंचवाई।

सुनील शेट्टी ने बताया कि वो हर साल पर नतमस्तक होने आते हैं। उन्हें यहां आकर बेहद अच्छा लगता है और सुकून मिलता है। आज भी वो गुरु के आगे अपना सिर झुकाने आए थे। उन्होंने अपने करियर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पंजाबी गाने और फिल्में हर जगह धूम मचा रहीं है और अगर कहीं उन्हें अच्छा प्रोजेक्ट मिला तो वह जरूर पंजाबी इंडस्ट्री में काम करना चाहेंगे।

72c11d1b-b0a7-4d68-81e2-bd2f22793e98_1735806871953

सुनील शेट्टी ने इस दौरान पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि दिलजीत बहुत अच्छा काम कर रहा है। उन्हें खुशी है कि वे उनके साथ बॉर्डर में काम कर रहे हैं, जो जल्द ही पर्दे पर दिखेंगी। वहीं दिलजीत इंटरनेशनल स्टॉर हैं तो उनके लिए आशीर्वाद हमेशा ही रहेगा और वो चाहते हैं कि दिलजीत और भी बड़ा स्टॉर बन जाए।

 

Latest News

केरल में निपाह वायरस कहर ,दो लोगों की मौत केरल में निपाह वायरस कहर ,दो लोगों की मौत
केरल के पलक्कड़ जिले में निपाह वायरस से 58 साल का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया था. उनका इलाज हो...
दुनिया के सबसे उम्रदराज एथलीट फौजा सिंह की मौत, 114 साल की उम्र में सड़क हादसे में गंवाई जान
" पाइपों में RDX भरा है " दरबार साहिब को फिर बम से उड़ाने की धमकी
मुस्कुराए, हाथ हिलाया... अंतरिक्ष में 18 दिन रहकर धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला की पहली तस्वीर देखिए
पंजाब में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर उम्रकैद होगी:CM मान ने विधानसभा में पेश किया बिल
करोड़ों मोबाइल यूज़र्स के लिए आई बुरी खबर, रिचार्ज प्लान्स को महंगा करने की तैयारी में हैं टेलीकॉम कंपनियां
सरकारी सैलरी से खुश नहीं हैं कंगना रनौत.. ! '50 हजार से क्या होगा?