सैफ अली खान पर 6 बार हुआ हमला, घाव गहरे, लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताई डिटेल्स

सैफ अली खान पर 6 बार हुआ हमला, घाव गहरे, लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताई डिटेल्स

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर पर अज्ञात ने चाकू से हमला किया. एक्टर का इलाज अभी मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में चल रहा है. एक्टर कब और कितने बजे हॉस्पिटल पहुंचे, किस हाल में हैं, स्टेटमेंट जारी करके हॉस्पिटल ने अपडेट दिया है.

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर पर एक अनजान शख्स ने चाकू मार दिया और उन्हें सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर अस्पताल लाया गया. उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर 6 वार हैं और दो गहरे वार हैं. इनमें से एक रीढ़ की हड्डी के करीब है

हमले में सैफ अली खान की गर्दन, बाईं कलाई और छाती पर चोट आई है. चाकू का एक छोटा हिस्सा एक्टर की रीढ़ की हड्डी में भी लगा है. रीढ़ की हड्डी में लगी चोट की वजह से ऑपेरेशन करने की जरूरत पड़ी है. न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन, एनेस्थेटियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी, डॉ. उत्तमानी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उनका ऑपरेशन कर रही है.

सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई. फिलहाल अस्पताल में सैफ की सर्जरी हो रही है. हम मीडिया और फैंस से धैर्य रखने का अनुरोध करते हैं. ये पुलिस का मामला है हम आपको स्थिति के बारे में अपडेट कराते रहेंगे.

चोरों ने सबसे पहले घर की नौकरानी हमला किया था. नौकरानी और हमलावर के बीच हो रही हाथापाई की आवाज सुनकर सैफ अपने रूम से बाहर आ गए. जिसके बाद हमलावर ने उन पर हमला कर दिया.

WhatsApp Image 2025-01-16 at 9.29.28 AM (1)

सैफ की नौकरानी के हाथ पर चोट लगी है और उनसे पूछताछ चल रही है. पुलिस ने कहा है कि सैफ के घर में जबरन घुसने के सबूत नहीं हैं. सीसीटीवी में कोई एंट्री नहीं दिख रही है. पुलिस सैफ के घर पर ये देख रही है कि वो इंसान घर में कैसे घुसा.

सैफ अली खान ने मामले को लेकर बताया कि कल रात जब वे घर में थे तो अचानक किसी ने उनपर हमला कर दिया. घर में करीना कपूर और बच्चे थे वो डर गए थे. उस हमलावर ने उनपर तीन बार हमला किया. घाव लगने की वजह से उससे नहीं जीत पाए. नौकर सोए हुए थे. तमाम लोग अपने अपने घर में थे. बाद में वो शख्स भाग गया और रात होने की वजह से सैफ उसका चेहरा नहीं देख पाए.

Latest News

शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का महारिकॉर्ड, ऐसा करिश्मा करने वाले बने पहले भारतीय शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का महारिकॉर्ड, ऐसा करिश्मा करने वाले बने पहले भारतीय
शुभमन गिल ने कप्तानी को मछली की तरह पानी में डुबो दिया है। टेस्ट में भारत का नेतृत्व करने वाले...
पंजाब में रिटायर्ड DSP ने की फायरिंग , बेटे की हुई मौत ,पत्नी-पुत्रवधू जख़्मी
केरल के पलक्कड़ में निपाह वायरस का नया मामला आया सामने
ब्रिटेन की लॉ फर्म ने एयर इंडिया अहमदाबाद दुर्घटना में उठाए 2 ‘गंभीर’ सवाल कहा ‘हम केंद्रित हैं’
मंत्री कुलदीप धालीवाल की पंजाब कैबिनेट से छुट्टी बोले " मुझे CM ने इस्तीफा देने के लिए कहा था
खेल जगत में छाई शोक की लहर, कार एक्सीडेंट में 28 वर्षीय खिलाड़ी की मौत, 22 जून को हुई थी शादी
बीजेपी सरकार ने मीडिल क्लास को नई गाड़ियां खरीदने के लिए किया मजबूर'- मनीष सिसोदिया