रजनीकांत की एक्ट्रेस की जिंदगी खूबसूरत-मौत दर्दनाक

रजनीकांत की एक्ट्रेस की जिंदगी खूबसूरत-मौत दर्दनाक

साउथ सिनेमा के दामन पर लगा ‘काला दाग’ इंडस्ट्री के ‘काले-चिट्ठे’ खोल रहा है। फिल्म के नाम पर यौन शोषण जैसी घटिया चीजें अपने-आपमें बेहद शर्म की बात है। कहते हैं कि इंसान को अपने जीवन में सफलता के लिए संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन इसमें खुद की बलि चढ़ाना तो किसी को भी ना-गवार गुजरेगा। हालांकि एक हसीना ऐसी थी, जिन्होंने इसके लिए अपनी ही बलि चढ़ा दी।

साउथ की फेमस एक्ट्रेस निशा नूर किसी जमाने में इंडस्ट्री का नूर हुआ करती थीं। लोगों के दिलों पर अपनी अदाओं से छुरियां चलाने वाली निशा नूर साउथ में बेहद मशहूर थीं। तमिल, कन्नड, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में अपना जलवा दिखाने वाली निशा के सामने एक वक्त ऐसा आया कि उन्होंने खुद ही अपनी बलि चढ़ा दी और खुद के उस दलदल में धकेल दिया, जिससे वो कभी बाहर ही नहीं आ पाईं।

वैसे तो निशा के लिए इंडस्ट्री में सारे रास्ते खुले हुए थे, लेकिन फिर जब एक्ट्रेस को काम मिलना ही बंद हो गया, तो उनके पास कोई रास्ता नहीं बचा और उन्होंने एक फिल्ममेकर के कहने पर देह व्यापार’ शुरू कर दिया। किसी महिला के जरा-सा कुछ हो जाए, तो वो इस चीज से बाहर निकलने में ही बहुत टाइम ले लेती हैं, लेकिन निशा ने खुद ही इस रास्ते पर अपने कदम बढ़ाए। हालांकि एक्ट्रेस के पास दूसरे रास्ते भी थे, लेकिन उन्होंने इसी पर चलना मुनासिब समझा और धीरे-धीरे को इंडस्ट्री से गुमनाम होती चली गईं।

Nisha-Noor-1

निशा नूर के बारे में अब कोई नहीं जानता था कि वो कहां गईं। फिर एक दिन अचानक उनकी बॉडी दरगाह के बाहर मिली, जिस पर कीड़े रेंग रहे थे। इतनी बुरी हालत में निशा को जैसे-तैसे करके अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने खुलासा किया कि उन्हें एड्स है। इसी बिस्तर पर निशा ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कर दिया। कहा जाता है कि जब निशा के परिवार को उनकी हालत के बारे में बताया तब भी वो उनके पास नहीं आए और ना ही उन्होंने निशा की बॉडी ली। निशा ने अपनी पूरी लाइफ बेहद अच्छे से बिताई, लेकिन एक्ट्रेस का अंतिम समय इतना खराब होगा ये किसी ने नहीं सोचा था।

Latest News

हरियाणा कैबिनेट मीटिंग, महिलाओं को ₹2100 महीना देने की तैयारी हरियाणा कैबिनेट मीटिंग, महिलाओं को ₹2100 महीना देने की तैयारी
दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले BJP हरियाणा में लक्ष्मी लाडो योजना शुरू कर सकती है। इस पर फैसला लेने...
चायवाले ने फैलाई पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह , चलती ट्रेन से पहले कूदे दो यात्री
सिद्धू मूसेवाला का नया गाना 'लॉक' रिलीज, मिनटों में मिले लाखों से ज्यादा व्यूज
पंजाब के खडूर साहिब सीट से MP Amritpal Singh की हाईकोर्ट में याचिका , संसद सत्र में शामिल होने की मांगी अनुमति
इस एक्टर के हाथों में सैफ अली खान ने सिक्योरिटी, कई सितारे लेते हैं सुरक्षा
दिल्ली में गरजे हरियाणा सीएम नायब सैनी , शालीमार बाग में BJP प्रत्याशी के समर्थन में सभा
पंजाबियों को लेकर भाजपा का विवादित बयान ! केजरीवाल बोले- यह पंजाबियों का अपमान