Lovekesh ने हारकर भी फिनाले में जीता बड़ा अवॉर्ड
चाल तो नहीं Elvish Army को खुश करने की ?
पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 अब खत्म हो चुका है। शो के तीसरे सीजन की ट्रॉफी सना मकबूल ने अपने नाम की है। नैजी रनर-अप बनकर शो से बाहर आए हैं। रणवीर शौरी टॉप 3 में रहे। हालांकि शो के माहौल को देखते हुए बहुत पहले से कहा जा रहा था कि लवकेश कटारिया इस सीजन के विनर बनेंगे, लेकिन जैसे ही बिग बॉस ने लवकेश को बाहर का रास्ता दिखाया, हर कोई हैरान रह गया। लोगों को उम्मीद भी नहीं थी कि लवकेश टॉप 5 में शामिल भी नहीं हो पाएंगे। भले ही लवकेश हार गए हों, लेकिन बावजूद इसके लवकेश को शो की तरफ से बड़े अवॉर्ड से नवाजा गया है।
बीती रात बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले था। सना मकबूल शो की विनर बनी। ट्रॉफी अपने नाम करके शो से बाहर आईं। वहीं ग्रैंड फिनाले में लवकेश का भी जलवा रहा। जी हां, शो के फिनाले में लवकेश को होंडा की तरफ से एक बेहद शानदार बाइक मिली है। लवकेश भले ही ट्रॉफी नहीं जीत पाए, लेकिन फिनाले में यह बाइक मिलना कहीं न कहीं मेकर्स को सवालों के घेरे में खड़ा कर गया।
दरअसल, जब से लवकेश शो से बाहर हुए थे, तब से ही एल्विश के फैंस इसको अनफेयर एलिमिनेशन बता रहे थे। इसकी वजह से शो को हेटिंग का सामना करना पड़ा। अब शो के फिनाले में लव को इतनी महंगी बाइक दी गई तो लोगों का कहना है कि मेकर्स ने बड़ी ही सावधानी से इस गेम को पलटा है। मेकर्स ने एल्विश आर्मी को खुश करने के लिए यह चाल चली है।
गौरतलब है कि मेकर्स ने फिनाले से पहले पूरा गेम ही पलट दिया था और डबल एलिमिनेशन करके हर किसी को चौंका दिया था। जैसे ही बिग बॉस ने लवकेश और अरमान को बाहर का रास्ता दिखाया, सभी चौंक गए। इसके बाद से ही फैंस लवकेश कटारिया के एलिमिनेशन को गलत बता रहे थे। लोगों का कहना था कि लवकेश को वोट्स के आधार पर एलिमिनेट नहीं किया गया है। यह सब रणवीर शौरी की वजह से हुआ है। अब भले ही लवकेश ट्रॉफी लेकर बाहर नहीं आए, लेकिन उन्हें एक ब्रैंड न्यू बाइक मिली है, जिसको लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह सब फैंस को खुश करने के लिए किया गया है।