बॉलीवुड एक्ट्रेस Mannara Chopra के पिता का निधन
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा के निधन पर दुख जताया है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। दूसरी ओर प्रियंका के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने भी फूफाजी के निधन पर अपना दुख जाहिर किया है। बता दें कि मन्नारा चोपड़ा ने सोमवार देर शाम को दुखद खबर शेयर की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके पिता का बीमारी के चलते निधन हो गया है। उन्होंने 72 साल की उम्र में मुंबई में अपनी आखिरी सांस ली। इससे उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए फूफा जी को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘आप हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे। आराम से रहें रमन अंकल (फूफाजी)।’ प्रियंका के अलावा उनके छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने भी अपना दुख जाहिर करते हुए श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने मन्नारा चोपड़ा की पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर री-पोस्ट किया है। इसके साथ में कैप्शन दिया, ‘आपकी बहुत याद आएगी रमन अंकल।’ इसके साथ में उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी ड्रॉप किया है।
Read Also : जसप्रीत बुमराह ने भारत के टेस्ट कप्तान न बनने पर तोड़ी चुप्पी
इससे पहले मन्नारा चोपड़ा की कजिन बहन मीरा चोपड़ा ने हैरानी जताई थी। बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें विक्की जैन से पता चला कि मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का निधन हो गया है। मीरा ने कहा, ‘मैं जब अंदर थी, तब मुझे विक्की ने बताया। मुझे पता था कि अंकल अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन सब इतना सीरियस होगा ये नहीं पता था। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ। मैं पता लगाने जा रही हूं।’