शादी से पहले पेरेंट्स बने Armaan Malik, होने वाली बीवी के साथ शेयर की ‘बेबी बॉय’ की फोटो , जानिए क्या है सच्च ?
बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर अरमान मलिक के फैंस के लिए गुडन्यूज सामने आई है। अरमान मलिक और उनकी मंगेतर यानी होने वाली बीवी अब माता-पिता बन गए हैं। अरे भई ऐसा हमारा कहना नहीं है… बल्कि ये बात तो खुद अरमान और आशना श्रॉफ ने कही है। जैसे ही सोशल मीडिया पर ये जानकारी सामने आई, तो हर कोई इसके बारे में बातें करने लगा।
दरअसल, कुछ ही देर पहले सिंगर अरमान मलिक और आशना श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में साफ देखा जा सकता है कि अरमान अपनी होने वाली वाइफ आशना के साथ नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अरमान ने इसके कैप्शन में लिखा है कि आज हमें साथ रहते हुए 7 साल हो गए हैं और मुझे लगता है कि अब हम माता-पिता हैं।
अरमान मलिक ने इस कैप्शन में आगे लिखा कि हम जानते थे कि हम एक टाइम पर एक puppy घर लाएंगे। @theanubistigerfoundation और @praachikapse को धन्यवाद, वह हमारे पास आया और तब से घर एक ‘पागल घर’ बन गया है। मिलिए छोटे टोफू से, हमारे बच्चे से जिसने हमें उसी क्षण गोद ले लिया, जब हमने उसे एक महीने पहले देखा था।
https://www.instagram.com/p/C-Zux61t_rJ/?utm_source=ig_web_copy_link
अरमान के साथ-साथ आशना ने भी इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वहीं, अब यूजर्स इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट किया कि सब एक ही फ्रेम में। दूसरे यूजर ने लिखा कि ये बहुत क्यूट है। तीसरे यूजर ने लिखा कि हैलो टोफू। इस तरह के कमेंट्स यूजर अरमान और आशना के पोस्ट पर कर रहे हैं।
गौरतलब है कि बीते साल अरमान और आशना ने लंबे टाइम तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद सगाई कर ली थी। अरमान ने इसकी फोटोज भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसे फैंस ने खूब प्यार दिया था। अरमान ने बेहद रोमांटिक अंदाज में आशना के साथ सगाई की थी। वहीं, अब देखने वाली बात होगी कि कपल कब शादी करता है? फैंस को भी अरमान और आशना की शादी का बेसब्री से इंतजार है।