शादी से पहले पेरेंट्स बने Armaan Malik, होने वाली बीवी के साथ शेयर की ‘बेबी बॉय’ की फोटो , जानिए क्या है सच्च ?

शादी से पहले पेरेंट्स बने Armaan Malik, होने वाली बीवी के साथ शेयर की ‘बेबी बॉय’ की फोटो , जानिए क्या है सच्च  ?

बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर अरमान मलिक के फैंस के लिए गुडन्यूज सामने आई है। अरमान मलिक और उनकी मंगेतर यानी होने वाली बीवी अब माता-पिता बन गए हैं। अरे भई ऐसा हमारा कहना नहीं है… बल्कि ये बात तो खुद अरमान और आशना श्रॉफ ने कही है। जैसे ही सोशल मीडिया पर ये जानकारी सामने आई, तो हर कोई इसके बारे में बातें करने लगा।

451363358_1197453841407253_3640607530812312180_n (1)

दरअसल, कुछ ही देर पहले सिंगर अरमान मलिक और आशना श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में साफ देखा जा सकता है कि अरमान अपनी होने वाली वाइफ आशना के साथ नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अरमान ने इसके कैप्शन में लिखा है कि आज हमें साथ रहते हुए 7 साल हो गए हैं और मुझे लगता है कि अब हम माता-पिता हैं।

454447191_1232731077865396_6622315595742886916_n

अरमान मलिक ने इस कैप्शन में आगे लिखा कि हम जानते थे कि हम एक टाइम पर एक puppy घर लाएंगे। @theanubistigerfoundation और @praachikapse को धन्यवाद, वह हमारे पास आया और तब से घर एक ‘पागल घर’ बन गया है। मिलिए छोटे टोफू से, हमारे बच्चे से जिसने हमें उसी क्षण गोद ले लिया, जब हमने उसे एक महीने पहले देखा था।

https://www.instagram.com/p/C-Zux61t_rJ/?utm_source=ig_web_copy_link

454447191_1232731077865396_6622315595742886916_n

अरमान के साथ-साथ आशना ने भी इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वहीं, अब यूजर्स इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट किया कि सब एक ही फ्रेम में। दूसरे यूजर ने लिखा कि ये बहुत क्यूट है। तीसरे यूजर ने लिखा कि हैलो टोफू। इस तरह के कमेंट्स यूजर अरमान और आशना के पोस्ट पर कर रहे हैं।

गौरतलब है कि बीते साल अरमान और आशना ने लंबे टाइम तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद सगाई कर ली थी। अरमान ने इसकी फोटोज भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसे फैंस ने खूब प्यार दिया था। अरमान ने बेहद रोमांटिक अंदाज में आशना के साथ सगाई की थी। वहीं, अब देखने वाली बात होगी कि कपल कब शादी करता है? फैंस को भी अरमान और आशना की शादी का बेसब्री से इंतजार है।

Latest News

दिल्ली के द्वारका में आतिशबाजी के कारण बड़ा हादसा, बस में लगी आग; दो लोग झुलसे दिल्ली के द्वारका में आतिशबाजी के कारण बड़ा हादसा, बस में लगी आग; दो लोग झुलसे
नई दिल्ली। द्वारका के छावला इलाके में गुरुवार शाम एक बस में ले जा रहे कुछ पटाखों में आग लगने...
देश ही नहीं दुनिया में धूमधाम से मनाई जा रही दीवाली
सलमान खान को फ़िर मिली जान से मारने की धमकी , 20 साल का लड़का गिरफ़्तार
अनिल विज ने लोगों की समस्याएं सुनने से किया इनकार क्या में अपने हलके की सुनता हूं
कनाडा में हथियारों व नशीलें पदार्थों की तस्करी करते पांच पंजाबी गिरफ्तार
जिला प्रशासन ने समाचार पत्र वितरकों को दिया दिवाली का तोहफा
SAD छोड़ने के बाद पहली बार श्री अकाल तख्त साहिब पेश हुए विरसा सिंह ने की अरदास