कनाडा में रेप के आरोप में पंजाब का युवक गिरफ्तार ,3 महिलाओं का किया यौन उत्पीड़न

कनाडा में रेप के आरोप में पंजाब का युवक गिरफ्तार ,3 महिलाओं का किया यौन उत्पीड़न

कनाडा की पील पुलिस ने पंजाबी मूल के युवक को तीन अलग-अलग घटनाओं में महिलाओं का रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सभी घटनाएं इसी महीने की हैं और वे लगातार महिलाओं को अपना शिकार बना रहा था। आरोपी खुद को राइडशेयर ऑपरेटर बनकर पहले महिलाओं को बहलाता और फिर सुनसान स्थानों पर ले जाकर रेप करता था।

पकड़े गए युवक की पहचान ब्रैम्पटन निवासी अर्शदीप सिंह (22) के तौर पर हुई है। युवक दिसंबर 2022 को पंजाब से स्टडी वीजा पर कनाडा पहुंचा था। ब्रैम्पटन में बसों की हड़ताल का आरोपी ने फायदा उठाया और खुद को राइडशेयर ऑपरेटर बता महिलाओं को लिफ्ट दी थी। एक ही महीने में एक ही तरह की तीन घटनाएं सामने आने के बाद दो क्षेत्र पील व यॉक पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए जॉइंट ऑपरेशन शुरू कर दिया।

तीनों पीड़ित महिलाओं ने बताया कि युवक बीच-बीच में पंजाबी में बात करता था। जिसके बाद से ही पुलिस पंजाबी मूल के युवकों से पूछताछ करने लगी थी। बीते दिन पील पुलिस को सफलता मिली और सार्वजनिक घोषणा की है कि अगर किसी अन्य महिला के साथ भी युवक की तरफ से घटनाओं को अंजाम दिया गया है तो उसकी जानकारी साझा की जाए।

सुबह करीब 7:00 बजे (कनाडा समय अनुसार), एक महिला बस स्टॉप (काउंस्ट्राइड ड्राइव और ब्रमली रोड, ब्रैम्पटन) पर खड़ी थी। एक काली 4-डोर सेडान कार चालक ने खुद को राइडशेयर ऑपरेटर बताया। महिला को वॉन शहर (हाईवे 27 और नैशविल रोड) ले जाकर यौन उत्पीड़न किया गया।

उसी दिन सुबह 7.45 बजे दूसरी महिला गोररिज क्रिसेंट और विया रोमैनो वे (ब्रैम्पटन) के बस स्टॉप पर थी। आरोपी ने उसे हाईवे 50 (गोर रोड के दक्षिण) ले जाकर यौन उत्पीड़न किया।

सुबह करीब 6:45 बजे, एयरपोर्ट रोड और हम्बरवेस्ट पार्कवे (ब्रैम्पटन) के पास एक महिला बस स्टॉप पर खड़ी थी। आरोपी ने महिला को काउंस्ट्राइड ड्राइव (एयरपोर्ट रोड के पास) ले जाकर यौन उत्पीड़न किया।

स्थानीय पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 3 मामले दर्ज किए हैं। जिनमें यौन उत्पीड़न, हथियार के साथ यौन उत्पीड़न, गला दबाकर यौन उत्पीड़न, डकैती और धमकी देने की धाराएं जोड़ी गई हैं। आरोपी को ब्रैम्पटन की ओंटारियो कोर्ट ऑफ जस्टिस में पेश किया गया है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी और को इसी आरोपी से जुड़ी कोई जानकारी है, तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.12.34 AM

पील क्षेत्रीय पुलिस के डिप्टी चीफ निक मिलिनोविच ने कहा कि यह गिरफ्तारी हमारी टीम की मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है। हम यौन हिंसा और लिंग-आधारित अपराधों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास जारी रखेंगे।

वहीं, यॉर्क क्षेत्रीय पुलिस के डिप्टी चीफ अल्वारो अल्मेडा ने कहा कि हमारी संयुक्त कार्रवाई से यह मामला तेजी से सुलझ सका। यह दोनों विभागों के सहयोग का एक और सफल उदाहरण है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी अनजान व्यक्ति से राइडशेयर सेवाएं न लें और हमेशा सतर्क रहें।

Latest News

पंजाब में नगर निगम चुनावों की घोषणा:9 से नॉमिनेशन, 21 दिसंबर को वोटिंग पंजाब में नगर निगम चुनावों की घोषणा:9 से नॉमिनेशन, 21 दिसंबर को वोटिंग
पंजाब में नगर निगम चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने चंडीगढ़...
बांग्लादेशी हिंदूओं का पक्ष लेने और मोदी का समर्थन करने पर किंग चार्ल्स ने दो भारतीयों से वापस लिया सम्मान
प्रीति जिंटा ने खाई 3 साल के बेटे जय के हाथ से बनी रोटियां, लिखा- जिंदगी की अच्छी चीजें फ्री होती हैं
पानीपत में PM के कार्यक्रम के लिए रूट प्लान जारी , टोल प्लाजा पर नहीं रुकेंगी बसें
अमृतसर में आज केंद्रीय मंत्री गडकरी और हरियाणा CM सैनी:सहकार भारती राष्ट्रीय अधिवेशन का बनेंगे हिस्सा
किसी के भी Smartphone की हिस्ट्री आपके फोन में मिनटों में खुल जाएगी! बेहद आसान तरीका
प्रेग्नेंसी के दौरान इन बीमारियों का रहता है सबसे ज्यादा रिस्क, जानिए कैसे करे बचाव