पंजाब CM ने 10 हजार सरपंचों को दिलाई शपथ

पंजाब CM ने 10 हजार सरपंचों को दिलाई शपथ

पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार (8 नवंबर) को 19 जिलों के 10,031 सरपंचों को शपथ दिलाई गई। धनांसू में हुए राज्य स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचे। कंप्यूटर टीचर अपनी मांगों को लेकर भगवंत मान का घेराव करने जा रहे थे। पुलिस ने कोहाड़ा के पास उन्हें रोक लिया।

अरविंद केजरीवाल ने कहा- हमारी पार्टी को बने हुए 12 साल हुए हैं। हमने कई चुनाव लड़े। एक MLA बनना आसान है, जबकि सरपंच बनना मुश्किल। जो जिम्मेदारी लोगों ने आपको सौंपी है, उसे पूरा करना है। गांववालों का विश्वास नहीं टूटने देना और ऊपर वाले का विश्वास भी कायम रहना चाहिए।

पंजाब सरकार आपको ग्रांट भेजेगी। इस पैसे को जनता के लिए प्रयोग करना। इसमें धोखाधड़ी नहीं करनी। सरपंच सभी गांववालों के साथ मिलकर फैसला लें। फिर कोई निर्णय गलत नहीं हो सकता। कानून के मुताबिक साल में 2 बार ग्राम सभा होनी चाहिए। कई बार तो यह कागजों में ही हो जाती है। कोशिश करना कि हर महीने ग्राम सभा बुलाई जाए।जो प्रस्ताव पास होंगे, वे काम करवाने होंगे। उससे गांव का भला होगा। अब आप सरपंच बन गए हैं। आप किसी पार्टी के सरपंच नहीं हो। हम आपका पूरी तरह सहयोग करेंगे। बशर्ते आपकी नीयत साफ होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा- सरपंचों ने गांवों की सूरत बदलनी है। सरकार की तरफ से उन्हें पूरी मदद दी जाएगी। अंगुली लगाने वालों से बचना होगा। इस प्रोग्राम में कई पार्टियों से जीते सरपंच आए हैं। चुनाव के समय किसी भी पार्टी से जुड़ जाया करो, लेकिन पौने 5 साल गांव में रहा करो। सरपंच गांव का होना चाहिए। हमें केजरीवाल ने तोड़ने वाली नीति नहीं सिखाई। हमारे पास कोई भी प्रस्ताव लेकर आएगा, उसका काम किया जाएगा।

WhatsApp Image 2024-11-08 at 3.21.10 PM

अमेरिका वाले मंगल पर प्लॉट काटने में लगे हुए हैं, लेकिन अभी तक हम लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं दे पाए। अभी छप्पड़ों व सीवरेज का काम नहीं हुआ। पंचायतें ऐसे काम मेरे पास लेकर आएं, जिससे समाज का भला हो। मोहल्ला क्लीनिक खोलने हैं, स्कूल खोलने हैं। जो भी पैसा गांव में आएगा, उस पैसे से पास खड़े होकर काम करवाना है।

अगर कोई गलत सामान प्रयोग करता है तो हमें बताओ, हम उसका टेंडर खत्म कर देंगे। उस पर कार्रवाई करेंगे।

Latest News

बांग्लादेशी हिंदूओं का पक्ष लेने और मोदी का समर्थन करने पर किंग चार्ल्स ने दो भारतीयों से वापस लिया सम्मान बांग्लादेशी हिंदूओं का पक्ष लेने और मोदी का समर्थन करने पर किंग चार्ल्स ने दो भारतीयों से वापस लिया सम्मान
  ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय ने ब्रिटिश भारतीय समुदाय के दो नेताओं से सम्मान वापस ले लिया है. इन
प्रीति जिंटा ने खाई 3 साल के बेटे जय के हाथ से बनी रोटियां, लिखा- जिंदगी की अच्छी चीजें फ्री होती हैं
पानीपत में PM के कार्यक्रम के लिए रूट प्लान जारी , टोल प्लाजा पर नहीं रुकेंगी बसें
अमृतसर में आज केंद्रीय मंत्री गडकरी और हरियाणा CM सैनी:सहकार भारती राष्ट्रीय अधिवेशन का बनेंगे हिस्सा
किसी के भी Smartphone की हिस्ट्री आपके फोन में मिनटों में खुल जाएगी! बेहद आसान तरीका
प्रेग्नेंसी के दौरान इन बीमारियों का रहता है सबसे ज्यादा रिस्क, जानिए कैसे करे बचाव
सिर्फ 55 रनों के भीतर सिमटी आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम, फिर भी भारत पर बना डाली 157 की विशाल बढ़त