खालिस्तान समर्खक MP अमृतपाल के भाई की कोर्ट में पेशी

खालिस्तान समर्खक MP अमृतपाल के भाई की कोर्ट में पेशी

पंजाब के श्री खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के बड़े भाई हरप्रीत सिंह हैप्पी को ड्रग्स मामले आज पुलिस द्वारा जालंधर सेशन कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस को कोर्ट द्वारा दो दिन का रिमांड ग्रांट किया गया है। बता दें कि गिरफ्तार के बाद पुलिस को फिल्लौर कोर्ट से रिमांड नहीं मिला था। पुलिस ने आज करीब दस दिन का रिमांड मांगा था, जिस पर कोर्ट ने सिर्फ 2 दिन का रिमांड ही ग्रांट किया। पुलिस ने दोनों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है।

download (14)

हरप्रीत के वकील ने जॉय ने कहा- पुलिस द्वारा ये केस बोगस बनाया गया है। परिवार से बातचीत में पता चला है कि फिल्लौर से हरप्रीत की गिरफ्तारी ही नहीं हुई। रिपोर्ट पॉजिटिव पर जॉय ने कहा- हरप्रीत जिम जाता है, ऐसे में वह स्टेरॉयड्स लेता है। जिसके चलते उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लवप्रीत सिंह भी इसी के चलते डोप टेस्ट पॉजिटिव आया है।

इसको लेकर फिल्लौर पुलिस ने जालंधर सेशन कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी, जिसमें रिमांड की मांग की गई थी। जिस पर आज यानी शुक्रवार को सुनवाई हो रही है। हैप्पी को फिल्लौर पुलिस ने उसके साथी लवप्रीत के साथ 11 जुलाई की शाम फिल्लौर हाईवे से पकड़ा था। इनके पास से 4 ग्राम आइस बरामद हुई थी।

निचली अदालत से दोनों का रिमांड न मिलने के कारण पुलिस ने एडिशनल सेशन जज केके जैन की अदालत में क्रिमिनल रिवीजन अर्जी दाखिल की है। जिस पर आज सुनवाई होगी। वहीं, हैप्पी और लवप्रीत जिस व्यक्ति से ड्रग्स लेकर आए थे, उसे पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। इनमें आइस सप्लायर संदीप अरोड़ा और संदीप के फोटोग्राफर दोस्त मनीष मरवाहा का नाम शामिल है।

Latest News

जम्मू-कश्मीर में NC-कांग्रेस की सरकार ,  उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के होंगे अगले CM जम्मू-कश्मीर में NC-कांग्रेस की सरकार , उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के होंगे अगले CM
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आ गया है। नेशनल कांफ्रेंस (NC) और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।...
डैम्स की मरम्मत के लिए वर्ल्ड बैंक से लोन लेगी पंजाब सरकार - पंजाब कैबिनेट
पंजाबी गायक एमी विर्क के पिता सरपंच चुने गए , लोगों ने सर्वसम्मति से चुना
हरियाणा के रुझानों में तीसरी बार BJP सरकार:20 जीती, 29 पर आगे
हिम्मत है तो मोदी नवंबर में दिल्ली चुनाव कराएं - Kejriwal
बरनाला पुलिस ने 5 आरोपियों को किया काबू ,दो दिन पहले हुई थी दो गुटों में लड़ाई
पंजाब में सरपंची के लिए बना रिकॉर्ड:13229 सरपंच पदों के 52825 ने भरे नामांकन