जालंधर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह , घर और स्कूल के पानी की की जांच

जालंधर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह , घर और स्कूल के पानी की की जांच

जालंधर में आज राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर बलबीर सिंह पहुंचे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर कई जगह पर घरों, स्कूल और सरकारी बिल्डिंगों में निरीक्षण किया। जहां उन्होंने सभी जगह पर पानी की व्यवस्था को समझा और उसे चेक किया कि कहीं डेंगू फैलने जैसी स्थिति तो नहीं बनी।

एक घर के अंदर पहुंचे मंत्री ने जब घर की छत पर जाकर देखा तो वहां पर गंदा पानी भरा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने परिवार से बातचीत की और उन्हें उक्त जगह पर सफाई करने के आदेश दिए। इस दौरान जालंधर के डीसी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मंत्री के साथ रहे।

जालंधर पहुंचे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर बलबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान द्वारा एक मुहिम चलाई जा रही है। जिसे डेंगू ते वार मुहिम का नाम दिया है। उसके तहत हर शुक्रवार किसी न किसी जिले में चेकिंग की जाती है। इसी क्रम में आज जालंधर में चेकिंग के लिए पहुंचे हैं। चेकिंग में आशा वर्कर्स सहित कई अधिकारी अलग-अलग जगहों पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हैं।

Gajj2D-XoAE4XoQ

आगे डॉक्टर बलबीर सिंह ने कहा कि, आज जालंधर में घरों, स्कूल और कई सरकारी संस्थानों में चेकिंग की गई। पंजाब सरकार ने कई हिदायतें भी इसे लेकर जारी की हैं, जिसमें फुल स्लीव कपड़े पहनें, घरों में किसी प्रकार से पानी न जमा होने दो, घर के चारो तरफ साफ सफाई रखो और अन्य तरह के ऐसी हिदायतें जारी की गई हैं। जिससे डेंगू के केसों में कमी आए।

मंत्री बलबीर सिंह ने दावा किया है कि इस बार पंजाब में डेंगू के केसों में 70 प्रतिशत तक कमी है और अभी तक सिर्फ एक ही मौत हुई है। पिछले सालों में इस वक्त पूरे पंजाब में हाहाकार मची होती थी।

Latest News

" गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " -  पूर्व CM चन्नी " गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " - पूर्व CM चन्नी
पंजाब में कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी...
'समझौता होगा, लेकिन हमारी कुछ शर्तें...' भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर पहली बार बोलीं निर्मला सीतारमण
कथावाचक विवाद के बीच धीरेंद्र शास्त्री पर अखिलेश यादव का 'अंडर द टेबल' तंज
इस वज़ह से हुई शेफाली ज़रीवाला की मौत , पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ख़ुलासा
पीएम मोदी बोले- आपातकाल में संविधान की हत्या की गई; योग को लेकर कही ये बड़ी बात
पंजाब में क्रिकेट खिलाड़ी की मैदान पर मौत ,छक्का मारते ही ली अंतिम सांस
सशक्तिकरण से शोषण तक, उमराव जान अदा के कई जीवन