CM भगवंत मान ने सेहत बीमा योजना की लॉन्च , पंजाब के सभी लोगों को 10 लाख तक मुफ्त इलाज
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को चंडीगढ़ में 'मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना' लॉन्च की। इस योजना के तहत पंजाब के हर व्यक्ति के सेहत कार्ड बनाए जाएंगे। सेहत कार्ड से उन्हें 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। 2 अक्टूबर से कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस योजना में बड़े-बड़े अस्पताल शामिल हैं। लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। लोग पहले नीले-पीले कार्डों के चक्कर में फंसे रहते थे। अब सेहत कार्ड के जरिए हमने तय किया है कि जो पंजाब का निवासी होगा, उसे हर हाल में इलाज मिलेगा।
पंजाब में पहले से ही मुख्यमंत्री सरबत सेहत बीमा योजना चल रही है, जिसके तहत सरकारी और पैनल वाले अस्पतालों में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है। इस योजना में राज्य के 80 प्रतिशत लोग कवर होते हैं। इसके अलावा, आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है, जो पूरे भारत में गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को सरकारी और सूचीबद्ध अस्पतालों में 5 लाख तक के इलाज की सुविधा देती है। यह योजना सभी राज्यों में लागू है, लेकिन इसमें राज्य सरकार की भागीदारी जरूरी है।
अब पंजाब सरकार जो नई योजना लेकर आई है, उसका फायदा सभी आयु वर्ग के लोग उठा पाएंगे। इस योजना में कोई ऐसी शर्त नहीं है कि केवल इतने प्रतिशत लोगों को ही इसका लाभ मिलेगा, बल्कि इसके लिए सिर्फ पंजाब का निवासी होना जरूरी है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पिछली सरकारों ने रंगले पंजाब को चिट्टे (नशे) का पंजाब बना दिया। अब हमने नशे के विरुद्ध युद्ध छेड़ दिया है। लोग चाहते हैं कि मैं मजीठिया पर बोलूं, लेकिन मैं नहीं बोलूंगा, अब तो कानून बोलेगा। जिन्होंने चिट्टे (नशे) का कारोबार किया और लोगों के घरों में अंधेरा किया, उन्हें सजा जरूर मिलेगी। अब इस तरह मूछों पर ताव देने से काम नहीं चलेगा, बड़े-बड़े चीखें निकलवाने वाले आए हैं।
Read Also : क्योंकि सास भी कभी बहू थी टीज़र: स्मृति ईरानी ने प्रशंसकों को किया भावुक
भगवंत मान ने दिलजीत दोसांझ की फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि फिल्म की शूटिंग पहलगाम हमले से पहले हुई थी। फिल्म में एक कलाकार पाकिस्तानी थी, जिसके चलते फिल्म को चलने नहीं दिया जा रहा और उसे गद्दार कहा जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान की हॉकी की टीम खेलने आ रही है।
ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए भगवंत मान ने कहा कि ये लोग तो सिंदूर ही बांटने लग गए, जिस पर काफी शोर मचा। प्रधानमंत्री कहते हैं कि इस चीज से पुराना नाता है, जिसे नाता है वो निभाता है। लेकिन देश तभी बदलेगा जब पढ़ा-लिखा आदमी आगे आएगा। अमेरिका के लोग ट्रंप को चुनकर पछता रहे हैं। वहां के हालात भी कुछ वैसे ही हैं, जैसे हमारे यहां हैं। अब ये समझ नहीं आता कि हमारे वाले ने उनसे सीखा है या उन्होंने हमारे वाले से।