भगत सिंह को आतंकी बताने पर घमासान , पंजाब के AAP सांसद कंग बोले- भारत सरकार दे दखल

भगत सिंह को आतंकी बताने पर घमासान , पंजाब के AAP सांसद कंग बोले- भारत सरकार दे दखल

शहीद-ए-आजम भगत सिंह को पाकिस्तान क्रांतिकारी नहीं बल्कि आतंकी मानता है। यह बात पाकिस्तान की पंजाब सरकार की तरफ से हाईकोर्ट में लाहौर के शादमान चौक का नाम भगत सिंह रखने से जुड़े मामले की सुनवाई में रखी गई है।

वहीं, पाकिस्तान सरकार ने कहा कि चौक का नाम बदलने और प्रतिमा लगाने की योजना रद्द कर दी गई है। शहीद के नाम पर चौक का नाम रखने की लड़ाई लड़ने वाली भगत सिंह फाउंडेशन ने कहा कि वह इस मामले कानूनी लड़ाई लड़ेगी।

इस मामले में भारत के पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और सांसद मालविंदर सिंह ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह करोड़ों लोगों के प्रेरणा स्त्रोत हैं। पाकिस्तान में भी उनके समर्थक हैं। पाकिस्तान पंजाब की सरकार का हाईकोर्ट में इस तरफ का हल्फनामा देना यह बहुत दुखदाई और पीड़ा दायक है। आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करती है कि इस मामले में दखल दे। साथ ही जो शब्दाबली प्रयोग की गई है, उसकी हम निंदा करते हैं। हाईकोर्ट के रिकॉर्ड से यह शब्द हटाए जाने चाहिए।

पंजाब पाकिस्तान सरकार की तरफ से उच्च अदालत में तीन तर्क दिए गए हैं। जिसके आधार पर उन्होंने अपनी योजना को रद्द करने के बारे में बताया है। सरकार द्वारा बनाई कमेटी में शामिल कमोडोर सेवानिवृत तारिक मजीद की तरफ से यह जवाब दाखिल किया गया है।

लाहौर हाईकोर्ट में पाकिस्तान की पंजाब सरकार की कमेटी ने अपने जवाब में कहा है कि एक गैर सरकारी संगठन भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन लाहौर में शादमान चौक का नाम बदल कर भगत सिंह चौक रखने का मामला बना रहा है। यह फर्जी प्रचार पर आधारित एक भयावह योजना है और इसे सफल नहीं होने दिया जाना चाहिए। भगत सिंह के चरित्र को एक महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी और शहीद के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। ये झूठे सम्मान हैं। इनमें से कोई भी उसे किसी भी तरह से प्रभावित नहीं कर सकता।

2024_4$largeimg_1642940971
भगत सिंह की उपमहाद्वीप के स्वतंत्रता संग्राम में कोई भूमिका नहीं थी। वह एक क्रांतिकारी नहीं बल्कि एक कॉमिनल-आज के शब्दों में एक आतंकवादी था, क्योंकि उसने एक ब्रिटिश पुलिस अधिकारी की हत्या की थी और इसके लिए उसे और उसके साथियों को फांसी की सजा दी गई थी। वह एक अपराधी था। इस अपराधी को शहीद कहना एक अपमानजनक और इस्लाम में शहीद की अवधारणा का जानबूझकर अपमान है।

Latest News

पानीपत में PM के कार्यक्रम के लिए रूट प्लान जारी , टोल प्लाजा पर नहीं रुकेंगी बसें पानीपत में PM के कार्यक्रम के लिए रूट प्लान जारी , टोल प्लाजा पर नहीं रुकेंगी बसें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सेक्टर-13/17 में एलआईसी की बीमा सखी योजना शुरू करने आ रहे हैं। पीएम के स्वागत...
अमृतसर में आज केंद्रीय मंत्री गडकरी और हरियाणा CM सैनी:सहकार भारती राष्ट्रीय अधिवेशन का बनेंगे हिस्सा
किसी के भी Smartphone की हिस्ट्री आपके फोन में मिनटों में खुल जाएगी! बेहद आसान तरीका
प्रेग्नेंसी के दौरान इन बीमारियों का रहता है सबसे ज्यादा रिस्क, जानिए कैसे करे बचाव
सिर्फ 55 रनों के भीतर सिमटी आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम, फिर भी भारत पर बना डाली 157 की विशाल बढ़त
बाबर के बाद CM योगी ने 'जिन्ना के जिन्न' का किया जिक्र, हैदराबाद के निजाम पर भी दिया बयान
अमृतसर से बैंकॉक के लिए अब डायरेक्ट फ्लाइट , 27 दिसंबर से एयर इंडिया एक्सप्रेस की बुकिंग