लुधियाना में धोखाधड़ी करने वाले 2 कार विक्रेता गिरफ्तार

लग्जरी कारों पर लगाई जा रही थी फर्जी नंबर प्लेट

लुधियाना में धोखाधड़ी करने वाले 2 कार विक्रेता गिरफ्तार

पंजाब के लुधियाना में आज CIA-2 की पुलिस ने लग्जरी कारों पर जाली नंबर प्लेट और जाली आरसी लगाकर बेचने वाले दो ठग कार विक्रेताओं को दबोचा है। बदमाशों का एक साथी अभी फरार है। पुलिस ने आरोपियों से एक फर्जी पुलिस का आई.कार्ड भी बरामद किया है। दोनों आरोपी बिना NOC के कारों को अन्य राज्यों से लाकर उसकी नंबर प्लेट बदल देते। जाली कागजात तैयार कर नकली आरसी बनाते हैं।

जानकारी देते हुए DCP शुभम अग्रवाल और DCP इनवैस्टिगेशन अमनदीप बराड़ और ACP पवनजीत सिंह डीटैक्टिव-2 ने कहा कि CIA-2 के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश शर्मा की अगुआई में टीम ने दोनों ठगों को पकड़ा है। इनसे 5 कारें भी बरामद हुई है।

इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने दुगरी नहर पुलस पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इस बीच ASI विसाखा सिंह को सूचना मिली कि आरोपी अर्षदीप सिंह उर्फ अर्श निवासी भाई रणधीर सिंह नगर और आरोपी अमरजीत सिंह उर्फ अमर निवासी गली नंबर 6 मोहल्ला भाई शहीद करनैल सिंह नगर के रहने वाले हैं। दोनों आरोपी कारों की खरीद फरोख्त का काम करते हैं।

कारों को बेचने आड़ में बदमाश दूसरे राज्यों से बिना NOC के कारें खरीदतें है। उन कारों की असल नंबर प्लेट बदल कर पंजाब नंबर की कारों के जाली नंबर लगाते है। फर्जी कागजात बनाकर बदमाश जाली आरसी भी बनाते है। आरोपी अर्शदीप ने पुलिस का फर्जी कार्ड भी बनाया है। जिसका इस्तेमाल वह पुलिस की नाकाबंदी और टोल प्लाजा पर करता है।

photo_1727859348

अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श और अमरजीत सिंह BMW कार को किसी ग्राहक को बेचने के लिए जा रहा है। उस कार का असली नंबर DL1CQ7050 है। आरोपी ने इस कार की नंबर प्लेट उतार कर इस पर PB A/F नंबर लगाकर किसी ग्राहक को बेचने के लिए सीआरपी कालोनी नजदीक पीरां वाली जगह दुगरी खड़े है। पुलिस ने जब रेड की तो आरोपी ग्राहक का इंतजार कर रहे थे।

पुलिस ने रेड कर आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ के बाद बदमाशों ने अमनप्रीत सिंह उर्फ सन्नी का नाम उगला। सन्नी कबाड़ का काम करता है। उसकी गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस ने आरोपी अर्शदीप सिंह से 1 कार जिमनी, 1 कार BMW, 1 कार करेटा, 1 पुलिस का आई कार्ड और 2 नंबर प्लेट बरामद की है। आरोपी अमरजीत से पुलिस को 1 इनोवा कार और 1 मर्सडिज मिली है। आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है। रिमांड हासिल कर पुलिस अन्य खुलासे भी जल्द करेगी।

Latest News

केरल में निपाह वायरस कहर ,दो लोगों की मौत केरल में निपाह वायरस कहर ,दो लोगों की मौत
केरल के पलक्कड़ जिले में निपाह वायरस से 58 साल का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया था. उनका इलाज हो...
दुनिया के सबसे उम्रदराज एथलीट फौजा सिंह की मौत, 114 साल की उम्र में सड़क हादसे में गंवाई जान
" पाइपों में RDX भरा है " दरबार साहिब को फिर बम से उड़ाने की धमकी
मुस्कुराए, हाथ हिलाया... अंतरिक्ष में 18 दिन रहकर धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला की पहली तस्वीर देखिए
पंजाब में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर उम्रकैद होगी:CM मान ने विधानसभा में पेश किया बिल
करोड़ों मोबाइल यूज़र्स के लिए आई बुरी खबर, रिचार्ज प्लान्स को महंगा करने की तैयारी में हैं टेलीकॉम कंपनियां
सरकारी सैलरी से खुश नहीं हैं कंगना रनौत.. ! '50 हजार से क्या होगा?