फैंस के लिए खुशखबरी, रॉयल चैलेंसजर्स बेंगलोर के साथ जुड़ा स्टार खिलाड़ी
IPL 2024
IPL 2024
आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जाएगा। अब मैच से पहले एक स्टार खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कैंप से जुड़ गया है। जिसके बाद फैंस ने राहत की सांस ली है। दूसरी तरफ अभी तक विराट कोहली को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है कि कब किंग कोहली आरसीबी के कैंप से जुड़ेंगे।
फैंस को बेसब्री से इंतजार है विराट कोहली के आरसीबी कैंप से जुड़ने का।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम आईपीएल 2024 के लिए अपनी तैयारियों में जुट गई है। 22 मार्च को आरसीबी अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है। इससे पहले टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस आरसीबी कैंप के साथ जुड़ गए है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आरसीबी ने शेयर किया है। वीडियो में फाफ डु प्लेसिस शानदार पोज देते हुए दिखाई दे रहे है। आरसीबी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘कैप्टन फैंटास्टिक घर वापसी’ इसके बाद कप्तान डु प्लेसिस को प्रैक्टिस करते हुए देखा गया।
Read also: अदा शर्मा की ‘बस्तर’ की स्क्रीनिंग के दौरान जेएनयू में हुआ हंगामा…
खास बात ये है कि इसी दिन दो साल पहले आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी का कप्तान घोषित किया था। दरअसल साल 2021 के आईपीएल के अंत में विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। जिसके बाद आरसीबी की कप्तानी साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस ही कर रहे है।आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली काफी समय से क्रिकेट से दूर बने हुए है। इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज से भी विराट कोहली ने नाम वापस ले लिया था। दरअसल इस दौरान विराट कोहली दूसरी बार पिता बने थे।
IPL 2024