सिर्फ 55 रनों के भीतर सिमटी आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम, फिर भी भारत पर बना डाली 157 की विशाल बढ़त

 सिर्फ 55 रनों के भीतर सिमटी आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम, फिर भी भारत पर बना डाली 157 की विशाल बढ़त

एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमट गई है. कंगारू टीम ने पहली पारी में 157 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली है, जिसमें ट्रेविस हेड का बहुत बड़ा योगदान रहा. हेड ने तेजी से रन बनाते हुए 140 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी के दौरान भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 और मोहम्मद सिराज ने भी चार विकेट लेकर कहर बरपाया.

दूसरे दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 86 रन से अपने स्कोर को आगे बढ़ाया. कुछ ओवर बाद ही जसप्रीत बुमराह ने क्रीज पर सेट हो चुके नाथन मैकस्वीनी को 39 के स्कोर पर चलता किया. दूसरे दिन के पहले सेशन में भारतीय गेंदबाज हावी रहे क्योंकि मैकस्वीनी के कुछ देर बाद ही स्टीव स्मिथ मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए. इस बीच मार्नस लबुशेन एक छोर से डटे रहे, जिन्होंने 64 रन बनाए.

ट्रेविस हेड इस बार भी भारतीय गेंदबाजी पर हावी दिखे. एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे, लेकिन हेड निरंतर चौके और छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत बढ़त दिलाने की ओर आगे बढ़ते रहे. हेड ने 99 से अधिक के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 140 रन बनाए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने क्लीन बोल्ड किया और जब सिराज ने उन्हें सेंड-ऑफ देने का इशारा किया तो मैदान का माहौल गर्म हो चला था. हेड के टेस्ट करियर का यह आठवां शतक रहा.

GeL9rsTbYAEyHQg

भारत की पहली पारी महज 180 रनों पर सिमट गई थी, जहां मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाते हुए कुल 6 विकेट चटकाए थे. ऐसे में ट्रेविस हेड और मार्नस लबुशेन की शानदार पारियों की बदौलत कंगारू टीम पहली पारी में 157 रनों की विशाल बढ़त कायम करने में सफल रही. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट लिए. वहीं नितीश रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट लिया और रविचंद्रन अश्विन भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय 5 विकेट पर 282 रन था, लेकिन अगले 55 रनों के भीतर उसने बाकी के पांच विकेट गंवा दिए.

Latest News

भारत-पाकिस्तान में तनाव, IPL एक सप्ताह के लिए टला भारत-पाकिस्तान में तनाव, IPL एक सप्ताह के लिए टला
बीसीसीआई ने शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में आईपीएल 2024 सीजन के शेष भाग को तत्काल स्थगित करने की...
भारत-पाक तनाव के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर दो दिन में 228 उड़ानें रद्द
अंबाला से 70KM दूर दिखे ड्रोन, स्कूल-कॉलेज बंद, 10 घंटे ब्लैकआउट होगा
चंडीगढ़ और हिमाचल में मेडिकल अधिकारियों की छुटि्टयां रद्द
पाकिस्तान की 15 शहरों पर हमले की नापाक कोशिश नाकाम
अमेरिकी हथियारों के बाद चीन के एयर डिफेंस सिस्टम को भी भारत ने किया तबाह,
जो देश का विरोधी, वह हमारा भी विरोधी पाकिस्तानी कॉमेडियन पर भड़के पंजाबी एक्टर Binnu Dhillon