भारतीय निर्वाचन आयोग के राज्य सरकारों को निर्देश

भारतीय निर्वाचन आयोग के राज्य सरकारों को निर्देश

चंडीगढ़, 24 फरवरी राज्य सरकारों द्वारा किसी लोक सभा हलके में ही पड़ते किसी अन्य जिले में अधिकारियों के किये जा रहे तबादलों/ तैनातियों सम्बन्धी मामलों को गंभीरता से लेते हुए भारतीय निर्वाचन आयोग ने मौजूदा तबादला नीति को मज़बूत किया है जिससे यह यकीनी बनाया जा सके कि कोई भी अधिकारी मतदान के पारदर्शी […]

चंडीगढ़, 24 फरवरी

राज्य सरकारों द्वारा किसी लोक सभा हलके में ही पड़ते किसी अन्य जिले में अधिकारियों के किये जा रहे तबादलों/ तैनातियों सम्बन्धी मामलों को गंभीरता से लेते हुए भारतीय निर्वाचन आयोग ने मौजूदा तबादला नीति को मज़बूत किया है जिससे यह यकीनी बनाया जा सके कि कोई भी अधिकारी मतदान के पारदर्शी और योग्य अमल में किसी किस्म का कोई विघ्न न डाल सके। 

मौजूदा हिदायतों में ख़ामियों को दूर करते हुये आयोग ने निर्देश दिए हैं कि दो लोक सभा हलकों वाले राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों को छोड़ कर बाकी सभी राज्यों यह यकीनी बनाऐंगे कि जिन अधिकारियों का तबादला जिले से बाहर किया गया है उनकी तैनाती उसी लोक सभा हलके के किसी दूसरे जिले में न की जाये। 

आयोग ने यह दोहराया कि तबादला नीति की यथावत पालना की जानी चाहिए और यह पालना के नाम पर केवल दिखावा मात्र ही न हो। यह नियम उन तबादलों और तैनातियों पर भी लागू होगा जोकि आयोग की पहले जारी की हिदायतों के अनुसार हो चुकी हैं। 

भारतीय निर्वाचन आयोग की नीति अनुसार उन सभी अधिकारियों का तबादला करने के निर्देश दिए गए थे जो या तो अपने पैतृक ज़िले में तैनात हैं या अपने स्थान पर तीन साल पूरे कर चुके हैं। इनमें वह अधिकारी भी शामिल हैं, जो किसी भी तरीके से सीधे तौर पर चुनाव के काम के साथ जुड़े हुए हैं या सुपरवाइज़री क्षमता रखते हैं। 

मतदान में पारदर्शिता बनाये रखने के मकसद के साथ किसी भी ढंग से चुनाव प्रक्रिया भंग करने वालों के विरुद्ध आयोग द्वारा ज़ीरो टालरैंस की नीति अपनायी गई है। ज़िक्रयोग्य है कि हाल ही में हुये पाँच राज्य विधान सभा मतदान के दौरान आयोग ने अलग-अलग अधिकारियों के तबादलों के हुक्म दिए थे, जिनमें राज्यों के कई सीनियर पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। 

Tags:

Latest News

बीजेपी की केंद्र सरकार द्वारा पंजाब के पानी पर डाका डालने की साज़िश को पूरा नहीं होने देंगे - CM बीजेपी की केंद्र सरकार द्वारा पंजाब के पानी पर डाका डालने की साज़िश को पूरा नहीं होने देंगे - CM
पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने हरियाणा की भाजपा सरकार को बड़ा झटका दिया है। मान सरकार ने...
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
पूर्व पाक मंत्री ने पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस के 'गायब' सोशल मीडिया पोस्ट को फिर से किया शेयर ,भाजपा ने किया पलटवार
अनिल विज ने कांग्रेस के पोस्टर पर किया पलटवार ' यह समय एकता दिखाने का "
भारत फ्रांस से 26 राफेल-एम खरीदेगा, 63,000 करोड़ रुपये का सौदा तय
नशे पर पंजाब सरकार का प्रहार, पंजाब पुलिस ने तैयार की योजना
भारत की पाकिस्तान पर डिजीटल स्ट्राइक ! पहलगाम हमले के बाद शोएब अख्तर के के साथ 16 यूट्यूब चैनल बैन