कांग्रेस कैंडिडेट की तरफ से हुई शिकायत पर EC ने AAP उम्मीदवार डिंपी ढिल्लों को भेजा नोटिस

कांग्रेस कैंडिडेट की तरफ से हुई शिकायत पर EC ने AAP उम्मीदवार डिंपी ढिल्लों को भेजा नोटिस

निर्वाचन आयोग (EC) की तरफ से विधानसभा हलका गिद्दड़बाहा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को नोटिस जारी किया गया है। उन्हें 24 घंटे में जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। कांग्रेस की तरफ से उनके खिलाफ शिकायत दी गई थी । जबकि भाजपा उम्मीदवार मनप्रीत और कांग्रेस नेता अरमिंदर सिंह राजा वडिंग ने जारी हुए नोटिस के लिए जवाब दाखिल कर दिए हैं। राज्य में 4 विधानसभा सीटों डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल और बरनाला में 20 नवंबर को मतदान है। इन सीटों के विधायकों के सांसद बनने क बाद यह खाली हुई थी।

कांग्रेस ने शिकायत में दिया यह तर्क

कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वडिंग के चुनाव एजेंट विपन कुमार की तरफ से इस बारे में निर्वाचन आयोग को शिकायत भेजी गई थी। आरोप था कि AAP की तरफ से छपवाए गए पोस्टरों में पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और भाजपा नेता मनप्रीत सिंह बादल की फोटो लगाई गई हैं। साथ ही इन दोनों के चेहरों पर ब्लैक क्रॉस लगाए हुए हैं। रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि मंजूरी के बिना पोस्टरों पर तस्वीर नहीं लगाई जा सकती है। 24 घंटे में ऐसे पोस्टरों को हटाने के लिए कहा गया है। नहीं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

download (12)

भाजपा उम्मीदवार मनप्रीत बादल को चुनाव प्रचार के दौरान नौकरियां देने का वादा करने और कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को मस्जिद में जाकर चुनाव प्रचार करने के लिए नोटिस जारी किया गया था। दोनों की तरफ से अपने जवाब दाखिल कर दिए गए हैं। वडिंग ने जवाब में मस्जिद कमेटी के प्रधान और मौलवी ने बयान दिए हैं। जबकि मनप्रीत बादल की तरफ से जवाब में कहा गया हे कि वह तो नौकरियों के बारे में सलाह दे रहे थे। वायरल वीडियो से तकनीकी छेड़छाड़ की गई है। दो गवाहों ने मनप्रीत के पक्ष में जवाब दिया है।

 

Latest News

 प्रीति जिंटा ने खाई 3 साल के बेटे जय के हाथ से बनी रोटियां, लिखा- जिंदगी की अच्छी चीजें फ्री होती हैं प्रीति जिंटा ने खाई 3 साल के बेटे जय के हाथ से बनी रोटियां, लिखा- जिंदगी की अच्छी चीजें फ्री होती हैं
  एक्ट्रेस प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करती
पानीपत में PM के कार्यक्रम के लिए रूट प्लान जारी , टोल प्लाजा पर नहीं रुकेंगी बसें
अमृतसर में आज केंद्रीय मंत्री गडकरी और हरियाणा CM सैनी:सहकार भारती राष्ट्रीय अधिवेशन का बनेंगे हिस्सा
किसी के भी Smartphone की हिस्ट्री आपके फोन में मिनटों में खुल जाएगी! बेहद आसान तरीका
प्रेग्नेंसी के दौरान इन बीमारियों का रहता है सबसे ज्यादा रिस्क, जानिए कैसे करे बचाव
सिर्फ 55 रनों के भीतर सिमटी आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम, फिर भी भारत पर बना डाली 157 की विशाल बढ़त
बाबर के बाद CM योगी ने 'जिन्ना के जिन्न' का किया जिक्र, हैदराबाद के निजाम पर भी दिया बयान