फाजिल्का में स्कूल वैन से गिरकर बच्चे की मौत ,मोड़ आने पर अचानक खुला दरवाजा..
फाजिल्का के जलालाबाद में निजी स्कूल की वैन से गिरने से 3 वर्षीय बच्चे की मौत होने का मामला सामने आया है l हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल वैन में सवार बच्चों को चालक घर छोड़ने जा रहा था l रास्ते में वैन का गेट खुलने से पास बैठा बच्चा अचानक नीचे गिर गया और बुरी तरह से जख्मी हो गया l जिसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया l जहां उसकी इलाज दौरान मौत हो गई l पारिवारिक सदस्यों द्वारा इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है l
सतविंदर सिंह ने बताया कि उनका तीन वर्षीय बच्चा जलालाबाद के निजी स्कूलों में पढ़ता था l जिसे वैन चालक स्कूल से घर छोड़ने के लिए जा रहा था l रास्ते में जिन बच्चों का घर आया तो उन्हें उतारा गया और स्कूल वैन चालक ने वैन का गेट अच्छे से बंद नहीं किया l
रास्ते में मोड़ आने पर अचानक वैन का गेट खुलने से पास में बैठा उनका बच्चा बाहर गिर गया और वैन का टायर उसके ऊपर से गुजर गया l घायल बच्चे को तुरंत नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया गया l जहां पर इलाज दौरान उनके बच्चे की मौत हो गई l हालांकि उनका कहना है कि वैन चालक फरार है l जिसके खिलाफ उनके द्वारा सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है, ताकि पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सके l