अजीब बीमारी का सामना कर रही है 25 साल की ये महिला किस करने से लेकर हर तरह के खाने से एलर्जी
आपने तरह-तरह की बीमारियों के बारे में सुना होगा। लेकिन, 25 साल की कैरोलाइन क्रे क्विन की हालत एकदम अलग है। कैरोलिन एक ऐसी समस्या का सामना कर रही हैं जिसमें एक किस करने से भी उनकी जान पर बन सकती है। इतना ही नहीं उन्हें लगभग हर तरह के खाने से एलर्जी है। कैरोलाइन केवल 2 तरह का भोजन कर सकती है और कोई भी और फूड आइटम उनकी जान के लिए संकट बन सकता है। इस रिपोर्ट में जानिए यह बीमारी कौन सी है और ऐसी हालत में कैरोलाइन किस तरह सर्वाइव कर रही हैं।
कैरोलाइन क्रे क्विन जिस डिसऑर्डर से जूझ रही हैं उसे मेडिकल साइंस की भाषा में मास्ट सेल एक्टिवेशन सिंड्रोम (MCAS) कहा जाता है। यह एक बेहद दुर्लभ बीमारी है जो 1.50 लाख लोगों में से किसी एक को होती है। यह एक ऐसा डिसऑर्डर है जिसमें ब्लड सेल्स खाद्य पदार्थों, खुशबुओं और अन्य पर्यावरणीय ट्रिगर्स को लेकर गलत तरह से ओवर रिएक्ट करने लगती हैं। आसान शब्दों में कहें तो इससे प्रभावित शख्स को लगभग हर एक चीज से एलर्जी हो जाती है। ऐसे में छोटी सी लापरवाही भी इस बीमारी के मरीज की जान ले सकती है।
खाना भी बन सकता है मौत की वजह
रिपोर्ट्स के अनुसार कैरोलाइन की बीमारी काफी गंभीर है और वह केवल 2 तरह का खाना खा सकती है। इनमें से एक ओटमील है और दूसरा खास तरीके से बनाया गया एक न्यूट्रिशनल फॉर्मूला। इसके अलावा हर तरीके के फूड आइडम से उन्हें एलर्जी है। खास बात यह है कि कैरोलाइन की कंडीशन ऐसी है कि अगर वह ऐसे शख्स को किस भी करती हैं जिसने वह खाना खाया होता है जिससे उन्हें एलर्जी है तो इससे भी उनकी जान पर बन सकती है। इस बीमारी उनके आम जीवन के साथ लव लाइफ को भी खासा दिक्कत भरा कर दिया है।
A kiss could kill me: 25-year-old woman suffers from rare condition that means locking lips with someone could be fatal: An innocent kiss on the lips could be anything but for Caroline Cray Quinn, who risks dying with every… https://t.co/FS998We8Su #dailymail #health #TikTok
— WhatsNew2Day (@whatsn2day) October 2, 2024
किस करने के लिए बनाया ये फॉर्मूला
हालांकि, कैरोलाइन ने इस मुश्किल का हल भी ढूंढ लिया है। उन्होंने किस करने से पहले सख्त नियम बनाए हुए हैं। कैरोलाइन का कहना है कि अगर कोई मुझे किस करना चाहता है तो वह तीन घंटे पहले तक कुछ भी नहीं खा सकता। किस करने से पहले शख्स के लिए ब्रश करना जरूरी है। इसके अलावा किस करने से 24 घंटे पहले तक 6 चीजों (पीनट, ट्री नट्स, सेसमे, मस्टर्ड, शेलफिश या कीवी) का सेवन नहीं कर सकता। ये सभी 6 चीजों से कैरोलाइन को सबसे ज्यादा एलर्जी है। इन चीजों के संपर्क में आने से भी उनकी हालत गंभीर हो सकती है।