हरियाणा में BJP को समर्थन करेंगे राम रहीम , हनीप्रीत ने लगाई 15 मेंबरी कमेटी की ड्यूटी

10 में से 8 लोकसभा सीटों पर प्रभाव

हरियाणा में BJP को समर्थन करेंगे राम रहीम , हनीप्रीत ने लगाई  15 मेंबरी कमेटी की ड्यूटी

सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के हरियाणा में BJP को समर्थन देने की चर्चा है। डेरे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार शाम को चुनाव प्रचार खत्म होते ही डेरा प्रबंधन ने अपनी कमेटियों को एक्टिव कर दिया है।

download (15)

डेरे के लिए फैसले के बारे में प्रेमियों को बताने के लिए 15 मेंबरी कमेटी की ड्यूटी लगा दी गई है। कमेटी ने यह मैसेज भंगीदासों को दिया है। अब भंगीदास ब्लॉक और वार्ड स्तर पर डोर टू डोर मैसेज पहुंचा रहे हैं।

हालांकि डेरे की तरफ से कहा जा रहा है कि वह किसी पार्टी को सपोर्ट नहीं कर रहे। उनकी राजनीतिक विंग भी भंग हो चुकी है। मगर, चर्चा है कि सिरसा में 300 और हिसार में 200 लोगों की टीम बनाकर डेरे का मैसेज श्रद्धालुओं तक पहुंचाया जा रहा है।

5 दिन पहले भाजपा के नेताओं ने डेरे में जाकर डेरा मुखी राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा से मुलाकात की थी। उन्होंने भाजपा के लिए समर्थन मांगा था। हालांकि इसके लिए हनीप्रीत ने 3 से 4 दिन का समय मांगा था। इसके बाद भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को फिर डेरे जाकर संपर्क किया था। भाजपा नेता दावा कर रहे हैं कि इसके बाद हनीप्रीत ने उनके समर्थन के लिए 15 मेंबरी कमेटी को आदेश दे दिए हैं।

हरियाणा की सिरसा, हिसार, भिवानी-महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, सोनीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र और अंबाला लोकसभा सीट पर डेरे का प्रभाव माना जाता है। यहां पर कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां पर हार-जीत का अंतर कम रह सकता है।

ऐसे में अगर डेरा सच्चा सौदा भाजपा को समर्थन करता है तो फिर उनके उम्मीदवार को फायदा हो सकता है।पंजाब के पिछले चुनाव में अंतिम समय पर डेरा समर्थकों ने भाजपा का समर्थन किया था। इसका भाजपा व अकाली दल गठबंधन को फायदा मिला। हरियाणा में 2014 के चुनाव में भाजपा की जीत में डेरे का बड़ा योगदान रहा। 2019 के चुनाव में बाबा के जेल जाने के बावजूद कई नेता, पूर्व विधायक और उम्मीदवार डेरे के संपर्क में थे। इसका उन्हें फायदा भी मिला।

Latest News

इजरायली सैन्य हमलों के दौरान गाजा में मारे गए 25 फिलिस्तीनी , 25 साल बाद शुरू हुआ टीकाकरण इजरायली सैन्य हमलों के दौरान गाजा में मारे गए 25 फिलिस्तीनी , 25 साल बाद शुरू हुआ टीकाकरण
फिलिस्तीन और इजरायल के बीच जंग पिछले 11 महीने से चल रही है। इस जंग में हजारों मासूम लोग अपनी...
iPhone में ही नहीं अब Apple watch में भी मिलेंगे यह 3 बड़े बदलाव , न्यू हेल्थ फीचर्स समेत मिलेगा इतना कुछ
कपिल देव, जहीर खान जसप्रीत बुमराह को नहीं बल्कि इन दो खिलाड़ियों को अपना पसंदीदा गेंदबाज मानते हैं मोहम्मद शमी
Fatty Liver के मरीज कभी न खाएं ये 3 फल, जान लो इसके नुकसान ,फ़िर नहीं करेंगे कभी गलती
जालंधर की 135 साल पुरानी गोलकनाथ चर्च बेचने की हो रही कोशिश, यूसीएनईटी की शिकायत, DC ने रुकवाई रजिस्ट्री
मणिपुर के पूर्व CM के घर पर रॉकेट से हमला:1 की मौत, 5 घायल
CBI ने फाइनल चार्जशीट की दाख़िल ,दिल्ली के CM केजरीवाल शराब नीति साजिश में शामिल