हरियाणा में कांवड़ियों ने पथराव कर तोड़ी स्कूल बस

हरियाणा में कांवड़ियों ने पथराव कर तोड़ी  स्कूल बस

हरियाणा में फतेहाबाद के रतिया में मंगलवार सुबह एक कांवड़िये को स्कूल बस की साइड लगने पर बवाल हो गया। गुस्साए कांवड़ियों ने स्कूल बस पर पथराव किया। उस समय बस में बच्चे भी सवार थे। इतना ही नहीं, उन्होंने बस के साथ रास्ते से गुजर रहे अन्य वाहनों पर भी ईंटें मारीं।

इसके बाद कांवड़िये तो वहां से सिरसा की ओर निकल गए, लेकिन स्कूल बस ड्राइवरों ने रास्ता जाम कर दिया। पीड़ित ड्राइवर ने अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया, जिन्होंने सड़क पर आड़ी टेढ़ी बसें खड़ी कर दीं। वे कांवड़ियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। इस घटना के बाद फतेहाबाद से रतिया रोड पर 3 घंटे जाम लगा रहा।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि सुबह कांवड़ियों का एक जत्था हरिद्वार से कांवड़ भरकर रतिया होते हुए सिरसा के कालांवाली जा रहे थे। जत्था जब रतिया के टोहाना रोड से गुजर रहा था तब अकाल अकादमी की एक बस ने एक कांवड़िये को साइड मार दी।

वहीं, कांवड़ लेकर जा रहे युवकों का घटना के बारे में कहना है कि वह हरिद्वार से लंबा सफर तय कर कांवड़ लेकर कालांवाली की तरफ जा रहे थे। जब वे रतिया में एंटर कर रहे थे, तभी पीछे से एक स्कूल बस आ रही थी। उसका ड्राइवर बार-बार हॉर्न बजाकर साइड मांग रहा था।

कांवड़ियों का कहना था कि बस ड्राइवर से कहा गया था कि रास्ते में गंदगी पड़ी हुई है। इसके निकलते ही साइड दी जाएगी। इसके बाद भी ड्राइवर नहीं माना। उसने जबरदस्ती साइड लेकर निकलने की कोशिश की तो बस की एक साइड कांवड़ को लग गई। इससे उनकी कांवड़ खंडित होते-होते बची।

कांवड़ियों ने बताया कि इसके बाद उन्हें गुस्सा आया और बच्चों को बस से उतारकर उन्होंने बस के शीशे तोड़ डाले। वहीं, इस पर बस ड्राइवर जसप्रीत सिंह ने बताया है कि वह दीवाना, ढेर, घासवां, चिम्मो गांवों से बच्चों को लेकर रतिया की अकाल अकादमी की तरफ आ रहा था कि रतिया के टोहाना रोड पर उसकी बस पर हमला हो गया।

dff

चश्मदीद बताते हैं कि बस में तोड़फोड़ करने के बाद कांवड़ियों की मौके पर मौजूद लोगों और बस ड्राइवर से बहस भी हुई। उन्होंने ड्राइवर को पीट भी दिया। बीच-बचाव करने आए लोगों के साथ भी धक्कामुक्की हुई। जब लोग ज्यादा इकट्‌ठे हो गए तो कांवड़िये अपने रास्ते आगे बढ़ गए।

Tags:

Latest News

Cannes Film Festival 2025: आलिया भट्ट से लेकर जान्हवी कपूर तक, बॉलीवुड सितारों पर रहेगी नजर Cannes Film Festival 2025: आलिया भट्ट से लेकर जान्हवी कपूर तक, बॉलीवुड सितारों पर रहेगी नजर
2025 कान्स फिल्म फेस्टिवल इस सप्ताह शुरू होने वाला है। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में से एक, इस...
सीजफायर के बाद पंजाब-चंडीगढ़, हिमाचल के एयरपोर्ट फिर से खुले
'यह आसान नहीं है..लेकिन...' विराट कोहली ने इमोशनल मैसेज के साथ टेस्‍ट क्रिकेट को कहा अलविदा
जंगबंदी की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र को करेंगे संबोधित
भारत-पाकिस्तान में तनाव, IPL एक सप्ताह के लिए टला
भारत-पाक तनाव के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर दो दिन में 228 उड़ानें रद्द
अंबाला से 70KM दूर दिखे ड्रोन, स्कूल-कॉलेज बंद, 10 घंटे ब्लैकआउट होगा