हरियाणा में कांवड़ियों ने पथराव कर तोड़ी स्कूल बस

हरियाणा में कांवड़ियों ने पथराव कर तोड़ी  स्कूल बस

हरियाणा में फतेहाबाद के रतिया में मंगलवार सुबह एक कांवड़िये को स्कूल बस की साइड लगने पर बवाल हो गया। गुस्साए कांवड़ियों ने स्कूल बस पर पथराव किया। उस समय बस में बच्चे भी सवार थे। इतना ही नहीं, उन्होंने बस के साथ रास्ते से गुजर रहे अन्य वाहनों पर भी ईंटें मारीं।

इसके बाद कांवड़िये तो वहां से सिरसा की ओर निकल गए, लेकिन स्कूल बस ड्राइवरों ने रास्ता जाम कर दिया। पीड़ित ड्राइवर ने अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया, जिन्होंने सड़क पर आड़ी टेढ़ी बसें खड़ी कर दीं। वे कांवड़ियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। इस घटना के बाद फतेहाबाद से रतिया रोड पर 3 घंटे जाम लगा रहा।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि सुबह कांवड़ियों का एक जत्था हरिद्वार से कांवड़ भरकर रतिया होते हुए सिरसा के कालांवाली जा रहे थे। जत्था जब रतिया के टोहाना रोड से गुजर रहा था तब अकाल अकादमी की एक बस ने एक कांवड़िये को साइड मार दी।

वहीं, कांवड़ लेकर जा रहे युवकों का घटना के बारे में कहना है कि वह हरिद्वार से लंबा सफर तय कर कांवड़ लेकर कालांवाली की तरफ जा रहे थे। जब वे रतिया में एंटर कर रहे थे, तभी पीछे से एक स्कूल बस आ रही थी। उसका ड्राइवर बार-बार हॉर्न बजाकर साइड मांग रहा था।

कांवड़ियों का कहना था कि बस ड्राइवर से कहा गया था कि रास्ते में गंदगी पड़ी हुई है। इसके निकलते ही साइड दी जाएगी। इसके बाद भी ड्राइवर नहीं माना। उसने जबरदस्ती साइड लेकर निकलने की कोशिश की तो बस की एक साइड कांवड़ को लग गई। इससे उनकी कांवड़ खंडित होते-होते बची।

कांवड़ियों ने बताया कि इसके बाद उन्हें गुस्सा आया और बच्चों को बस से उतारकर उन्होंने बस के शीशे तोड़ डाले। वहीं, इस पर बस ड्राइवर जसप्रीत सिंह ने बताया है कि वह दीवाना, ढेर, घासवां, चिम्मो गांवों से बच्चों को लेकर रतिया की अकाल अकादमी की तरफ आ रहा था कि रतिया के टोहाना रोड पर उसकी बस पर हमला हो गया।

dff

चश्मदीद बताते हैं कि बस में तोड़फोड़ करने के बाद कांवड़ियों की मौके पर मौजूद लोगों और बस ड्राइवर से बहस भी हुई। उन्होंने ड्राइवर को पीट भी दिया। बीच-बचाव करने आए लोगों के साथ भी धक्कामुक्की हुई। जब लोग ज्यादा इकट्‌ठे हो गए तो कांवड़िये अपने रास्ते आगे बढ़ गए।

Tags:

Latest News

SYL मुद्दे पर केंद्र से बात करने के लिए पंजाब और हरियाणा तैयार , 09 जुलाई को होगी बैठक SYL मुद्दे पर केंद्र से बात करने के लिए पंजाब और हरियाणा तैयार , 09 जुलाई को होगी बैठक
सतलुज यमुना लिंक नहर (SYL) पर वार्ता के लिए फिर से पंजाब और हरियाणा तैयार हो गए हैं। केंद्र सरकार...
अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल तनखैया घोषित:तख्त पटना साहिब के पंच प्यारों का आदेश
‘हथकड़ी लगाकर मवेशियों की तरह घुमाया गया’: दुल्हन ने अमेरिका में हिरासत की भयावहता को किया याद
नीरव मोदी का भाई अमेरिका में अरेस्ट:निहाल पर PNB घोटाले में शामिल होने का आरोप
शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का महारिकॉर्ड, ऐसा करिश्मा करने वाले बने पहले भारतीय
पंजाब में रिटायर्ड DSP ने की फायरिंग , बेटे की हुई मौत ,पत्नी-पुत्रवधू जख़्मी
केरल के पलक्कड़ में निपाह वायरस का नया मामला आया सामने