हिट एंड रन मामले में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रीति संधू उर्फ काली गिरफ्तार

हिट एंड रन मामले में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रीति संधू उर्फ काली गिरफ्तार

हरियाणा में पानीपत में हिट एंड रन की आरोपी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रीति संधू उर्फ काली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह नए साल की रात 31 दिसंबर की रात अपनी स्कॉर्पियो से दूसरी स्कॉर्पियो को टक्कर मारकर भाग गई थी।

जिसमें दंपती और उनकी बेटी घायल हो गई थी। हादसे के बाद काली नीचे उतरी लेकिन वहां हालात देख गाड़ी समेत भाग निकली। इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने उसकी गाड़ी और हुलिया बताकर उसका नाम-पता बताने वाले को 51 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा कर दी।

इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट डाली। जिसके बाद काली के ही किसी जानने वाले ने उसके बारे में पीड़ित को बता दिया। जिसमें पता चला कि वह जींद में सफीदों के गांव सिहंपुरा की रहने वाली है।

इसके बाद पुलिस ने काली को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि जमानती धाराएं होने की वजह से उसे जमानत मिल गई। उसके इंस्टाग्राम पर एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में अपिंद्रपाल सिंह ने बताया था कि वह अंसल सिटी के रहने वाले हैं। 31 दिसंबर को उनका जन्मदिन था, जिसकी पार्टी के लिए वह अपनी पत्नी नैंसी और बेटी सुनाया के साथ रेस्टोरेंट गए थे। वहां से रात को वे अपनी काली स्कॉर्पियो से घर लौट रहे थे।

download (15)

देर रात करीब साढ़े 12 बजे जब वे लघु सचिवालय के सामने पहुंचे तो पीछे से एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। दोनों गाड़ियां टकराने के बाद गाड़ियां रुक गईं। टक्कर मारने वाली गाड़ी भी काली स्कॉर्पियो ही थी।

उसमें से एक महिला ड्राइवर उतरी। उसने हालात को देखा और फैमिली को धक्का देकर मौके से अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गई। हादसे में तीनों को चोटें लगीं। जबकि, गाड़ी के एयर बैग खुलने से उनकी जान बच गई। गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

Latest News

गर्मियों में छींक किन बीमारियों के संकेत, इस घरेलू नुस्खे से मिलेगी राहत गर्मियों में छींक किन बीमारियों के संकेत, इस घरेलू नुस्खे से मिलेगी राहत
छींक आना वैसे तो एक आम समस्या है। यह हर किसी के शरीर का एक नेचुरल प्रोसेस है, जिसे रोकना...
जेल में बंद इमरान खान ने पहलगाम हमले पर दी प्रतिक्रिया , कहा "बेहद परेशान करने वाला और दुखद"
पंजाब सरकार का हरियाणा की और पानी की माँग पर साफ़ रुख़
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का किया पुनर्गठन
बीजेपी की केंद्र सरकार द्वारा पंजाब के पानी पर डाका डालने की साज़िश को पूरा नहीं होने देंगे - CM
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
पूर्व पाक मंत्री ने पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस के 'गायब' सोशल मीडिया पोस्ट को फिर से किया शेयर ,भाजपा ने किया पलटवार