हरियाणा भाजपा का मंथन दूसरे दिन भी जारी:कोर कमेटी की मीटिंग में पहुंचे CM सैनी और खट्टर

हरियाणा भाजपा का मंथन दूसरे दिन भी जारी:कोर कमेटी की मीटिंग में पहुंचे CM सैनी और खट्टर

हरियाणा बीजेपी का आगामी रणनीति को लेकर दूसरे दिन भी मंथन जारी है। भाजपा मुख्यालय पंचकमलम में सुबह से ही मीटिंगों का दौर शुरू हो चुका है। कोर कमेटी की मीटिंग में मुख्यमंत्री नायब सैनी केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के साथ पहुंचे। इस मीटिंग में निकाय चुनाव को लेकर दिग्गज नेता मंथन करेंगे।साथ ही विधानसभा चुनाव में बागी नेताओं और अफसरों पर भी फैसला लेंगे। पहले दिन की मीटिंग में पार्टी नेताओं ने हारे हुए प्रत्याशियों से फीडबैक लिया था।

पार्टी के सभी नेताओं से कहा गया है कि, आने वाले समय में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं, इन चुनावों को ध्यान में रखते हुए वह सभी बूथों को मजबूत करने का काम करें।हरियाणा बीजेपी की आज कई बैठकें बुलाई गई हैं। पहली बैठक कोर कमेटी के बाद दोपहर 12 बजे विधानसभा विस्तारक की बैठक होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री आवास पर BJP नेताओं की अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में विधानसभा चुनाव के परिणाम सहित अहम विषयों पर चर्चा की जाएगी। सदस्यता अभियान समेत कई अहम मुद्दों पर नेता मंथन करेंगे।

दोपहर ढाई बजे सभी जिला अध्यक्षों के साथ पार्टी के नेता मीटिंग करेंगे। इसमें जिला प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, विधानसभा संयोजक भी शामिल होंगे।

2_1732082639

  1. विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने चुनाव जीतने वाले व चुनाव हारने वालों की राय जान चुकी है। अधिकांश से पूछा गया है कि हार के प्रमुख कारण क्या रहे, भीतरघात हुआ तो किस स्तर तक हुआ। इनमें अपनों ने क्या विरोध किया, क्या चुप रहे, चुप भी नहीं और विरोध भी नहीं।
  2. पार्टी के सूत्रों का कहना है कि भाजपा उन विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी वर्करों को हताश या निराश नहीं होने देगी, जहां पार्टी के प्रत्याशी चुनाव हार गए हैं। ऐसे सभी प्रत्याशियों को भी पार्टी हलकों में कार्य करने के लिए ड्यूटी लगाएगी।
  3. पार्टी ने सभी नेताओं व पदाधिकारियों का आह्वान किया है कि आगामी समय में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं, इन चुनावों को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारी में जुट जाएं । पार्टी इन चुनावों में पूरी तैयारी के साथ उतरेगी। हर बूथ को मजबूत किया जाएगा।
  4. पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी सतीश पूनिया के अलावा अन्य नेताओं ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में हारने वाले नेताओं के साथ करीब तीन घंटे मंथन किया। सभी से चुनाव के अनुभव पूछे गए, चुनाव में पीछे क्यों रह गए। प्रबंधन के तौर पर क्या कमी रही, क्या अच्छा कर सकते थे । अफसरों को लेकर भी रिपोर्ट ली है।

Latest News

Infinix Note 50x 5G बनाम Redmi 14C: 12000 रुपये से कम में कौन सा स्मार्टफोन खरीदें Infinix Note 50x 5G बनाम Redmi 14C: 12000 रुपये से कम में कौन सा स्मार्टफोन खरीदें
क्या आप एक ऐसे बजट स्मार्टफोन की तलाश में हैं जो दिन-प्रतिदिन की शानदार परफॉरमेंस, लंबी बैटरी लाइफ और एक...
म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप, 20 की मौत:बैंकॉक में इमारत गिरने से 80 लोग लापता
पादरी बजिंदर सिंह को 2018 के यौन उत्पीड़न मामले में पाया गया दोषी
हल्दी के पानी से चेहरा कैसे साफ करें? चमक जाएगा चेहरा
बरनाला-मानसा राजमार्ग पर सीआईए स्टाफ बरनाला पुलिस और गैंगस्टरों में मुकाबला
लोकसभा में Immigration Bill पारित, शाह बोले- भारत कोई Hostel नहीं
मेसी और अर्जेंटीना की टीम प्रदर्शनी मैच के लिए अक्टूबर में आएगी भारत