सलमान के बाद अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी

'दो दिन में 50 लाख नहीं दिए तो जान से मार देंगे "

सलमान के बाद अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी

सलमान खान और शाहरुख खान के बाद अब भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. एक्ट्रेस को एक अनजान नंबर से जान से मारने की धमकी भरा कॉल आया है. फोन करने वाले ने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और 50 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी. कॉल के बाद एक्ट्रेस ने दानापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. 


पुलिस ने एक्ट्रेस की शिकायत के बाद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं अपनी शिकायत में भोजपुरी एक्ट्रेस ने बताया कि 11 नवंबर की रात करीब 12:20 बजे उन्हें दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आईं. जैसे ही उन्होंने कॉल रिसीव की तो कॉल करने वाले ने उनके साथ गाली-गलौज की और धमकी दी.फोन करने वाले ने कथित तौर पर उनसे 50 लाख रुपये की मांग की थी. कॉलर ने दो दिन के अंदर पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी है.,वहीं पुलिस स्टेशन इंचार्ज प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने कहा, "स्थिति की जांच की जा रही ह.।

download (8)

कॉल करने वाले की जल्द ही पहचान कर ली जाएगी."अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रवि किशन स्टारर फिल्म 'सत्यमेव जयते' से की थी. वह 'सत्या', 'तबादला' और 'मां तुझे सलाम' सहित कई पॉपुलर फिल्मों में भी दिखाई दी हैं और उन्होंने कई सुपरहिट गाने गाए हैं. अक्षरा अपनी दमदार एक्टिंग और सिंगिंग के लिए देश भर में फेमस हैं. अक्षरा सिंह टीवी पर भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने कई सीरियल किए हैं. वे साल 2015 में टीवी शो काला टीका और सर्विस वाली बहू में नजर आई थीं. अक्षरा सूर्य पुत्र कर्ण और पोरस जैसे पीरियड ड्रामा सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं. अक्षरा रियलिटी शो 'बिग बॉस' का भी हिस्सा रह चुकी हैं

Latest News

पानीपत में PM के कार्यक्रम के लिए रूट प्लान जारी , टोल प्लाजा पर नहीं रुकेंगी बसें पानीपत में PM के कार्यक्रम के लिए रूट प्लान जारी , टोल प्लाजा पर नहीं रुकेंगी बसें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सेक्टर-13/17 में एलआईसी की बीमा सखी योजना शुरू करने आ रहे हैं। पीएम के स्वागत...
अमृतसर में आज केंद्रीय मंत्री गडकरी और हरियाणा CM सैनी:सहकार भारती राष्ट्रीय अधिवेशन का बनेंगे हिस्सा
किसी के भी Smartphone की हिस्ट्री आपके फोन में मिनटों में खुल जाएगी! बेहद आसान तरीका
प्रेग्नेंसी के दौरान इन बीमारियों का रहता है सबसे ज्यादा रिस्क, जानिए कैसे करे बचाव
सिर्फ 55 रनों के भीतर सिमटी आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम, फिर भी भारत पर बना डाली 157 की विशाल बढ़त
बाबर के बाद CM योगी ने 'जिन्ना के जिन्न' का किया जिक्र, हैदराबाद के निजाम पर भी दिया बयान
अमृतसर से बैंकॉक के लिए अब डायरेक्ट फ्लाइट , 27 दिसंबर से एयर इंडिया एक्सप्रेस की बुकिंग